'थामा' की एडवांस बुकिंग से बिके इतने टिकट, जानें अब तक कितनी हुई कमाई?

Published : Oct 18, 2025, 12:08 PM IST
Thamma

सार

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जब से इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फिल्म के मेकर्स ने 17 अक्टूबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत इस फिल्म को शुरुआती कलेक्शन के हिसाब से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज से पहले प्री टिकट सेल में अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है?

'थामा' ने एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका   

सैकनिल्क के अनुसार, 'थम्मा' ने एडवांस टिकट सेल के पहले दिन 63.36 लाख रुपए कमाए। इसके साथ ही इसने ब्लॉक सीटों के साथ 3.12 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 2D, IMAX 2D और 4DX स्क्रीन पर कुल 20798 टिकट बिके। वहीं इस फिल्म का क्लैश हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के साथ होगा। ऐसे में देखना खास होगा कि इन दोनों में कौन सी फिल्म को दर्शक पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें …

KBC17: साउथ सुपरस्टार राजकुमार ने अमिताभ की जान बचाने किया था ये काम, हैरान हुए ऋषभ शेट्टी

Dhanteras 2025: कौन हैं ये टीवी के 6 धन कुबेर कपल्स, नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश

पहले दिन कितनी कमाई करेगी 'थामा'

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'थामा' पहले दिन 17 से 22 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। निर्माता पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे मल्टीप्लेक्स में 1 लाख से ज्यादा टिकटें बेचने का टारगेट लेकर चल रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि पहले शो से पहले ही 1.25 से 1.5 लाख टिकटें बिक सकती हैं।

आपको बता दें आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित थम्मा, मैडॉक हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी की पांचवां पार्ट है। रश्मिका और आयुष्मान के साथ, फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म मुख्यतः वैम्पायरों की दुनिया पर केंद्रित है और इसे एक खूनी प्रेम कहानी बताया जा रहा है। 'थम्मा' का ऑफिशियल टीजर 19 अगस्त को रिलीज किया गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज
रणवीर सिंह ने ठुकराईं 6 धांसू मूवी, कोई रणबीर कपूर, कोई विक्की ने की