Thamma box office Day 6: आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी का जलवा, सनडे को कूटे इतने CR

Published : Oct 26, 2025, 08:46 PM IST

Thamma box office collection Day 6: बॉलीवुड फिल्म थम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले छह दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है । अकेले भारत में अनुमानित ₹ 88.64 Cr की कमाई की है। यहां पहले से छठे दिन तक के कमाई के आंकड़े पेश किए जा रहे हैं।    

PREV
15

थम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 5 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹78.70 करोड़ की कमाई की। यहां थम्मा का छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी शेयर कर रहे हैं।

25

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर थ्रिलर मूवी दर्शकों को पसंद आ रही है।  ओपनिंग डे पर मूवी ने 24 करोड़ रुपये की मज़बूत कमाई की थी।

ये भी पढ़ें-

अक्षय कुमार फिर एक्शन में, Welcome 3 की शूटिंग और रिलीज डेट पर आया बड़ा अपडेट

35

पहले दिन की कमाई मुख्य रूप से हिंदी संस्करण से हुई, जिसने 23.75 करोड़ रुपये कमाए। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने  18.6 Cr की कमाई की थी। जो पहले दिन के कलेक्शऩ 22.50 फीसदी कम था। 

45

थम्मा ने तीसरे दिन यानि 12.9 Cr कमाए थे। वहीं चौथे दिन ₹ 10 Cr की कमाई थी पांचवे दिन पहले शनिवार को ₹ 13.1 Cr कमाए थे। 

ये भी पढ़ें- 

Salman के साथ डेब्यू, 90S की इस टॉप एक्ट्रेस के पास अरबों की दौलत

55

थम्मा ने अपनी रिलीज के पहले रविवार को रात 8 बजे आंकड़ों के मुताबिक ₹ 9.94 Cr ** का कलेक्शन किया है। हालांकि इसमें करीब अंतिम आंकड़ों तक दो से ढाई करोड़ की बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि रविवार को शाम के शो में अक्सर बड़ी तादाद में दर्शक थिएटर पहुंचते हैं।  

Read more Photos on

Recommended Stories