Thamma Box Office Collection Day 10: थम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 9 दिनों में दमदार प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹105.00 करोड़ की कमाई की। पेश है थम्मा का 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी
गुरुवार, 30 अक्टूबर, 2025 को थम्मा के सुबह के शो: 6.35% तो वहीं दोपहर के शो: 9.39% और शाम के शो: 10.40% में ऑक्युपेंसी दर्ज की ई गई है। रात के शो के आंकड़े 31 अक्टूबर की सुबह प्राप्त होंगे। हिंदी फिल्म की कुल संख्या 8.71% थी।
25
थम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन ₹2.02 करोड़ कमाए। हालांकि ये शुरुआती अनुमान है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म कुल ₹ 107.02 Cr के पार पहुंच गई है और दर्शकों से लगातार पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
35
अब तक, थम्मा ने सभी भाषाओं को मिलाकर दसवें दिन भारत में लगभग 2.02 करोड़ की कमाई की है। ओपनिंग डे परआयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने 24 करोड़ की कमाई की थी।
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थम्मा' बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने भारतीय सिनेमाघरों में अपने पहले दस दिन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म पॉप्युलर मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स कीनई सीरीज है।
55
थम्मा का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इसका प्रोडक्शन मैडॉक फ़िल्म्स ने किया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और वरुण धवन भी लीड रोल में हैं।