Thamma OTT Release: कब और कहां देखें आयुष्मान खुराना की फिल्म, बजट और कमाई भी जानें

Published : Nov 27, 2025, 02:05 PM ISTUpdated : Nov 27, 2025, 02:16 PM IST
Thamma OTT Release

सार

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थम्मा' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह फिल्म कब और कहां देख सकते हैं।

रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थम्मा' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। यानी अगर आप सिनेमाघरों में फिल्म देखने से चूक गए हैं, तो अब आप इसे घर बैठेकर आराम से देख सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप 'थम्मा' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब और कहां देख सकते हैं।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं 'थम्मा'?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 16 दिसंबर, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। वहीं 2 दिसंबर, 2025 से आप इसे किराए पर देख सकते हैं। इसके लिए अमेजन प्राइम ने मेकर्स को मोटी रकम दी है।  यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी, रोमांस और पौराणिक कथाओं पर आधारित है। 'थम्मा' एक शहरी रिपोर्टर की कहानी है, जो एक खूबसूरत महिला से प्यार करता है, लेकिन उसे बाद में पता चलता है कि वो कोई साधारण महिला नहीं, बल्कि एक पिशाच है।

ये भी पढ़ें..

आखिरी समय में कैसा था धर्मेंद्र का हाल? फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

Bigg Boss 19: क्या टिकट टू फिनाले टास्क में अशनूर कौर ने किया तान्या मित्तल पर हमला?

'थम्मा' ने सिनेमाघरों से की थी कितनी कमाई?

आपको बाता दें फिल्म 'थामा' का बजट लगभग 140 से 145 करोड़ रुपए के बीच है। यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म है, जिसमें वीएफएक्स और प्रमोशन पर भारी खर्च किया गया है। हालांकि, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 173.8 करोड़ रुपए और भारत में 141 करोड़ रुपए से अधिक कमाई की है। इस फिल्म को नीरेन भट्ट, अरुण फुलारा और सुरेश मैथ्यू ने लिखा है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दिनेश विजान और अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल लीड रोल में हैं।

 'थम्मा' आयुष्मान खुराना के करियर की पांचवी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले 'ड्रीम गर्ल 2', 'बधाई हो', 'बाला' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी मूवीज के जरिए 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सके हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू