
बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। इस बीच देओल परिवार के करीबी दोस्त फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के अंतिम दिनों के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद, धर्मेंद्र ठीक होने की राह पर थे। साथ ही अनिल ने बताया कि जब वो धर्मेंद्र से मिलने उनके घर गए थे, तब उन्हें देखकर सभी को उम्मीद थी कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
अनिल ने कहा, 'मैं उनके घर गया था। वो ठीक हो गए थे। वो अपनी आंखें खोल रहे थे और हाथ भी हिला रहे थे। उन्हें देखकर डॉक्टर कह रहे थे कि धरमजी बहुत मजबूत आदमी हैं। डॉक्टर्स ने हमें भरोसा दिलाया था कि वो ठीक हो जाएंगे और अस्पताल में भी ऐसा लग रहा था कि वो ठीक हो जाएंगे, लेकिन उम्र अपने लक्षण दिखाती है और आप इससे लड़ नहीं सकते। सभी को उम्मीद थी और हम सभी ने सोचा था कि हम 8 दिसंबर को उनका जन्मदिन उनके साथ मनाएंगे।'
ये भी पढ़ें..
Tere Ishk Mein Advance Booking: 3 दिन में बिके बंपर टिकट, जानें अब तक कितनी हुई कमाई?
धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी का पहला इमोशनल पोस्ट, शेयर की पति से जुड़ी ढेरों यादें
अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ कई फिल्मों में साथ काम किया है, जैसे 'हुकूमत', 'एलान-ए-जंग', 'फरिश्ते' 'तहलका', 'गदर: एक प्रेम कथा', 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'सिंह साहब द ग्रेट' और 'गदर 2'। वहीं अनिल ने साल 2004 में बॉबी देओल के साथ फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' में साथ काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने साल 2007 में आई धर्मेंद्र, सनी और बॉबी की पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'अपने' को भी डायरेक्ट किया था।
आपको बता दें 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 90 साल के होने वाले थे। धर्मेंद्र को नवंबर की शुरुआत में सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। हालांकि, इलाज के बाद उन्हें 12 नवंबर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। वहीं घर पर उनकी हालत में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे थे, लेकिन उसके बाद के दिनों में उनकी हालत काफी बिगड़ गई और 24 नवंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।