सुपरस्टार धर्मेंद्र का निधन हो गया है। उनके जाने से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में हैं। वहीं, हेमा मालिनी को पति की याद सता रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर उनको याद किया। इस पोस्ट में उन्होंने पति से जुड़ी ढेरों यादें शेयर की।

बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उनका काफी दिनों तक इलाज भी चला लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। उनका अंतिम संस्कार भी घरवालों द्वारा आनन-फानन में किया गया। धर्मेंद्र के जाने के पत्नी हेमा मालिनी का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पति को याद पर ढेरों बातें शेयर की। हेमा की पोस्ट पढ़ने के बाद फैन्स काफी इमेशनल हो रहे है और इस पर कमेंट्स करते हुए उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

क्या लिखा हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट में

हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र को याद करते हुए लंबा-चौड़ी पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा- ‘धरम जी, वो मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियों ईशा और अहाना के पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, जरूरत के समय हर पल मेरे साथ रहने वाले-असल में, वो मेरे लिए सब कुछ थे। वे हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे। उन्होंने अपने दोस्ताना व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था, हमेशा उन सभी में प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे। एक पब्लिक पर्सन के तौर पर उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी होने के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें सभी लीजेंड्स में एक यूनिक आइकॉन बनाया। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शोहरत और कामयाबियां हमेशा रहेंगी। मेरा पर्सनल नुकसान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और जो खालीपन जिंदगी में आया है वो मेरी बाकी पूरी लाइफ में रहेगा। सालों तक साथ रहने के बाद मेरे पास कई खास पलों को फिर से जीने के लिए बहुत सारी यादें बची हैं।’

ये भी पढ़ें... क्यों इतनी जल्दी में हुआ धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार? मौत के 3 दिन बाद सामने आई वो वजह

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ शेयर की ढेरों फोटोज

इमोशनल पोस्ट के साथ हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को याद कर उनके साथ वाली कई फोटोज शेयर की। इन फोटोज में कपल के कई खूबसूरत पल देखने को मिल रहे हैं। आपको बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने एक साथ 31 फिल्मों में साथ काम किया था। इसमें 20 फिल्मों सुपरहिट रही थी। इन फिल्मों के नाम शराफत, नया जमाना, राजा जानी, प्रतिज्ञा, जुगनू, ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा, अली बाबा और 40 चोर, बगावात, राजपूत, राजतिलक, शोले, सीता और गीता, दोस्त, चरस, आजाद, द बर्निंग ट्रेन आदि हैं। दोनों की साथ में पहली फिल्म तुम हसीन मैं जवां थी, जो 1970 में आई थी।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें... 70 के दशक की धर्मेंद्र की 8 फिल्में, जिससे हिला था BO, हर मूवी ने छापे थे ताबड़तोड़ नोट