
आनंद एल राय की अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में धनुष और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज करीब है, ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग खोल दी गई है। इन एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह फिल्म बॉलीवुड में इस महीने की सबसे बड़ी ओपनिंग कर सकती है।
फिल्म 'तेरे इश्क में' की पिछले कुछ दिनों से कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस फिल्म ने 27 नवंबर की सुबह तक 5 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में अब तक फिल्म की कुल एडवांस बुकिंग ब्लॉक बुकिंग सहित 5.28 करोड़ रुपए हो चुकी है। 26 नवंबर की सुबह तक, ऑर्गेनिक टिकट बिक्री 1.12 करोड़ रुपए थी और पिछले 24 घंटों में यह संख्या बढ़कर 2.48 करोड़ रुपए हो गई है, जो 100% से ज्यादा की कमाई दर्शाती है। वहीं इस फिल्म के 1,05,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। अब तक ब्लॉक बुकिंग संख्या 2.80 करोड़ रुपए हो चुकी है। यह बढ़ती संख्या आनंद एल राय और धनुष को लंबे समय बाद एक साथ देखने का एक्साइटमेंट दिखाती है।
ये भी पढ़ें..
₹252 Crore Drug Case: Orry से साढ़े सात घंटे पूछताछ, जानिए क्या कुछ बताया?
Dharmendra Prayer Meet: कब, कहां, कितने बजे होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट, जानिए सब कुछ
फिल्म 'तेरे इश्क में' दो भाषाओं हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है। इसका तमिल वर्जन पूरी तरह से धनुष के फैंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वहीं हिंदी वर्जन अभी भी मुख्य आकर्षण बना हुआ है, जिसने 9,850 शो में 95,282 टिकटों से 2.34 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कमाई की है। वहीं इसने तमिल से 420 शो में 10,694 टिकटों से 13.35 लाख रुपये का योगदान दिया है। इन आंकड़ों को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि यह फिल्म पहले दिन 10-12 करोड़ रुपए की ओपनिंग दर्ज करेगी। 'तेरे इश्क में' की बात करें, तो यह एक इंटेस लव स्टोरी है, जो धनुष और कृति सेनन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने मिलकर लिखी है।