धर्मेंद्र के निधन के बाद उनका गुपचुप अंतिम संस्कार हुआ। अब देओल परिवार की ओर से पहली बार इस मामले में कोई बात की है। उन्होंने धरम पाजी की प्रेयर मीट का इनविटेशन लोगों को भेज दिया है, जिसे सेलिब्रेशन ऑफ़ लाइफ नाम दिया गया है।
बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन से सिर्फ उनका परिवार और करीबी ही नहीं, पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस भी शोक में हैं। उनका गुपचुप अंतिम संस्कार के बाद अब देओल फैमिली ने उनके लिए श्रद्धांजलि सभा रखने का फैसला लिया है। सभी के मन में यह सवाल था कि धरम पाजी की प्रेयर मीट कब और कहां रखी जाएगी। इस खुलासा हो गया है। देओल फैमिली की ओर से धर्मेंद्र की श्रद्धांजलि सभा के लिए आमंत्रण भेज दिए हैं। उन्होंने इस मौके को सेलिब्रेशन ऑफ़ लाइफ नाम दिया है। धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कब और कहां होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट?
धरम सिंह देओल की श्रद्धांजलि सभा के कार्ड पर देखा जा सकता है कि उसमें उनकी एक मुस्कराती हुई तस्वीर लगाई गई है। उसके नीचे उनका नाम और फिर जन्म और निधन की तारीख का उल्लेख है। इस कार्ड में प्रेयर मीट की तारीख, समय और स्थान का जिक्र भी है। धर्मेंद्र की प्रेयर मीट 27 नवंबर 2025, गुरुवार को होटल ताज लैंड्स एंड के सीसाइड लॉन्स में होगी। यह होटल मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है। प्रेयर मीट का समय शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़ें : Dharmendra के 2 बेटे-4 बेटियां, जानिए किसके पास कितनी दौलत, कौन है सबसे अमीर?

कब हुआ सुपरस्टार धर्मेंद्र का निधन?
धर्मेंद्र का निधन 24 नवम्बर 2025 को मुंबई में जुहू स्थित उनके घर पर ही हुआ। वे लगभग एक महीने बीमार रहे। नवम्बर के शुरुआती 12 दिन तक वे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्हें सांस लेने तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया था। 10 नवम्बर को उनके वेंटिलेटर पर होने की खबर आई और 11 नवम्बर को उनकी मौत की झूठी खबर मीडिया में वायरल हो गई थी। हालांकि, परिवार लगातार उनकी हालत स्थिर बताता रहा और 12 नवम्बर को अचानक उन्हें डिस्चार्ज कराकर घर ले गया। बताया जाता है कि धर्मेंद्र के घर को आईसीयू वार्ड में तब्दील कर दिया गया था, जहां 4 नर्सें और एक डॉक्टर 24 घंटे उनकी निगरानी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : Dharmendra का गुपचुप अंतिंम संस्कार कर देओल फैमिली ने उनसे छीने ये तीन अधिकार?
24 नवम्बर को उनका निधन हुआ और परिवार ने बिना कोई आधिकारिक घोषणा किए गुपचुप उनका अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि, बॉलीवुड से चुनिंदा और बड़े सेलेब्स अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, जिनमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलीम खान, सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और गोविंदा आदि शामिल थे।
