
बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उनका काफी दिनों तक इलाज भी चला लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। उनका अंतिम संस्कार भी घरवालों द्वारा आनन-फानन में किया गया। धर्मेंद्र के जाने के पत्नी हेमा मालिनी का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पति को याद पर ढेरों बातें शेयर की। हेमा की पोस्ट पढ़ने के बाद फैन्स काफी इमेशनल हो रहे है और इस पर कमेंट्स करते हुए उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र को याद करते हुए लंबा-चौड़ी पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा- ‘धरम जी, वो मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियों ईशा और अहाना के पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, जरूरत के समय हर पल मेरे साथ रहने वाले-असल में, वो मेरे लिए सब कुछ थे। वे हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे। उन्होंने अपने दोस्ताना व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था, हमेशा उन सभी में प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे। एक पब्लिक पर्सन के तौर पर उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी होने के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें सभी लीजेंड्स में एक यूनिक आइकॉन बनाया। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शोहरत और कामयाबियां हमेशा रहेंगी। मेरा पर्सनल नुकसान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और जो खालीपन जिंदगी में आया है वो मेरी बाकी पूरी लाइफ में रहेगा। सालों तक साथ रहने के बाद मेरे पास कई खास पलों को फिर से जीने के लिए बहुत सारी यादें बची हैं।’
ये भी पढ़ें... क्यों इतनी जल्दी में हुआ धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार? मौत के 3 दिन बाद सामने आई वो वजह
इमोशनल पोस्ट के साथ हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को याद कर उनके साथ वाली कई फोटोज शेयर की। इन फोटोज में कपल के कई खूबसूरत पल देखने को मिल रहे हैं। आपको बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने एक साथ 31 फिल्मों में साथ काम किया था। इसमें 20 फिल्मों सुपरहिट रही थी। इन फिल्मों के नाम शराफत, नया जमाना, राजा जानी, प्रतिज्ञा, जुगनू, ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा, अली बाबा और 40 चोर, बगावात, राजपूत, राजतिलक, शोले, सीता और गीता, दोस्त, चरस, आजाद, द बर्निंग ट्रेन आदि हैं। दोनों की साथ में पहली फिल्म तुम हसीन मैं जवां थी, जो 1970 में आई थी।
ये भी पढ़ें... 70 के दशक की धर्मेंद्र की 8 फिल्में, जिससे हिला था BO, हर मूवी ने छापे थे ताबड़तोड़ नोट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।