
The Bengal Files Latest Box Office Report: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स ट्रायोलॉजी की आखिरी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की कमाई में दूसरे दिन उछाल आया। यह पहले दिन के मुकाबले लगभग 28 फीसदी से भी ज्यादा है। अब इसे विवाद से मिल रहा फायदा कहें या फिर इसकी माउथ पब्लिसिटी का असर। फिल्म की कमाई के आंकड़े भले ही छोटे हैं, लेकिन ओपनिंग के बाद अगर इसकी कमाई बढ़ती है तो यह मेकर्स के लिए सुकून की सांस की तरह होता है। यह उन्हें कहीं ना कहीं आश्वस्त करते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक कमाई कर सकती है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकारों से सजी 'द बंगाल फाइल्स' ने दूसरे दिन लगभग 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जो ओपनिंग दिन की कमाई के मुकाबले लगभग 28.5 फीसदी से भी ज्यादा है। पहले दिन इस फिल्म ने भारत में नेट 1.75 करोड़ रुपए कमाए थे। कुल मिलाकर दो दिन में फिल्म की भारत में नेट कमाई 4 करोड़ रुपए हो गई है।
इसे भी पढ़ें : बागी 4 की दूसरे दिन की कमाई में गिरावट, जानिए 2 दिन में कितना हुआ टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन
अगर फाइल्स ट्रायोलॉजी की तीनों फिल्मों की बात करें तो 'द बंगाल फाइल्स' कमाई के लिहाज से दूसरे पायदान नज़र आती है। लेकिन ग्रोथ के लिहाज से तीसरे स्थान पर है। पहले पायदान पर 2022 में रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' है, जिसने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए कमाने के बाद दूसरे दिन 139.44 फीसदी की ग्रोथ के साथ 8.50 करोड़ रुपए कमाए थे। दो दिन में इसकी कमाई 12.15 करोड़ रुपए हो गई थी। यह फाइल्स ट्रायोलॉजी की दूसरी फिल्म थी। इसकी लाइफटाइम कमाई 252.90 करोड़ रुपए रही थी। फाइल्स ट्रायोलॉजी की पहली फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' 2019 में रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 40 लाख रुपए कमाए थे। इसकी दूसरे दिन की कमाई 100 फीसदी के इजाफे के साथ 80 लाख रुपए हो गई थी। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 17.21 करोड़ रुपए रहा था।
'द बंगाल फाइल्स' का निर्माण अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने किया है। आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं। लेकिन मनी कंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म लगभग 30 करोड़ रुपए में बनी है। फिल्म 5 सितम्बर को पश्चिम बंगाल को छोड़ पूरे देश में रिलीज हुई है। इसकी माउथ पब्लिसिटी भी अच्छी है। देखना यह है कि यह बॉक्स ऑफिस पर बजट रिकवर कर पाती है या नहीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।