Shah Rukh Khan vs Ajay Devgn: साल 2026 में होगा सबसे बड़ा क्लैश, टकराएंगी यह फिल्में

Published : Jun 01, 2025, 11:02 AM IST

दृश्यम 3 और शाहरुख खान की किंग 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होंगी। अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी। क्या होगा इस महामुकाबले का नतीजा?

PREV
15

अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दृश्यम' के मेकर्स ने हाल ही में खुलासा किया है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है। वहीं मेकर्स ने यह भी खुलासा कर दिया है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी।

25

मेकर्स ने बताया है कि मच अवेटेड फिल्म 'दृश्यम 3' 2 अक्टूबर 2026 को गांधी जयंती के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की डेट सुनने के बाद लोग हैरान हो गए हैं।

35

लोग इस वजह से हैरान हैं, क्योंकि शाहरुख खान और सुहाना खान स्टारर फिल्म 'किंग' भी सिनेमाघरों में गांधी जयंती के मौके पर यानी 2 अक्टूबर 2026 को ही रिलीज होगी।

45

'किंग' को इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, सौरभ शुक्ला, अरशद वारसी, अनिल कपूर, जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं।

55

ऐसे में 'किंग' और 'दृश्यम' अगर 2 अक्टूबर को रिलीज होगी हैं, तो यह साल 2026 का सबसे बड़ा क्लैश होंगी। बता दें करीब 13 साल बाद शाहरुख और अजय बॉक्स ऑफिस पर एक साथ भिड़ेंगे। इससे पहले फिल्म 'सन ऑफ सरदार' और शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान' का थिएटर में क्लैश हुआ था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories