वो साउथ एक्टर जिसने की 20 हिंदी फिल्में, बस इतनी रही HIT, एक के लिए नेशनल अवॉर्ड

Published : Jun 01, 2025, 08:40 AM IST

R Madhavan Birthday: साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर आर माधवन 55 साल के हो गए हैं। उनके जन्म 1970 को जमशेदपुर में हुआ था। बता दें कि माधवन हाल ही आई फिल्म केसरी चैप्टर 2 में नजर आए थे।

PREV
17

आर माधवन का पूरा नाम रंगनाथन माधवन है। वे एक्टर के साथ पटकथा लेखक, फिल्म निर्माता और निर्देशक भी हैं। उन्होंने खासतौर पर तमिल औ हिंदी फिल्मों में काम किया है।

27

आर माधवन को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पहला ब्रेक मणिरत्नम की रोमांटिक ड्रामा अलाई पयूथे (2000) से मिला। इसके बाद उन्होंने फिल्म मिन्नाले (2001), मद्रास टॉकीज की डम डम डम (2001), रन (2002),जय जय (2003), थम्बी (2006) जैसी फिल्मों में काम किया।

37

2001 में आई फिल्म रहना है तेरे दिल में से आर माधवन ने बॉलीवुड में एंट्री की। फिल्म खास नहीं रही, लेकिन ये बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक मूवी कहलाई। फिल्म में उनके साथ दीया मिर्जा थी।

47

रहना है तेरे दिल में के बाद आर माधवन को हिंदी फिल्में ऑफर होने लगी। उन्होंने दिल विल प्यार व्यार, रामजी लंदनवाले, रंग दे बसंती, गुरु, दिल्ली हाईट्स, हल्ला बोल जैसी फिल्मों में काम किया।

57

आर माधवन की 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स ब्लॉकबस्टर रही। इसके बाद आई उनकी फिल्म तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, शैतान हिट रही। बता दें कि उन्होंने अभी तक 20 हिंदी फिल्मों में काम किया और उनकी 8 फिल्म हिट रही।

67

आर माधवन को एक नेशनल अवॉर्ड (रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट), पांच साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड, दो तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और पांच SIIMA अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

77

आर माधवन इस साल आई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 में नजर आए। उनकी अपकमिंग फिल्म हैं अधीष्टसाली (तमिल), धुरंधर और आप जैसा कोई। ये सभी इसी साल रिलीज हो सकती है।

Read more Photos on

Recommended Stories