The Kerala Story प्रोपेगंडा फिल्म ! प्रोड्यूसर विपुल शाह ने की विरोधियों की बोलती बंद
एंटरटेनमेंट डेस्क, The Kerala Story । सुदीप्तो सेन की द केरल स्टोरी ने बंपर कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है । अदा शर्मा की मूवी की कहानी एक हिंदू महिला पर बेस्ड , जिसका इस्लाम धर्म अपनाने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता है।
Rupesh Sahu | Published : May 17, 2023 12:54 PM IST / Updated: May 17 2023, 06:33 PM IST
दर्शकों को इसकी कहानी ने प्रभावित करते हुए पूरे देश में बहस छेड़ दी है । देश के कई हिस्सों में विपुल शाह की इस फिल्म को बैन करने की मांग करते हुए मूवी को प्रोपेगेंडा बताया जा रहा है।
देश के बीजेपी शासित राज्यों में द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री किया गया है, वहीं एक कम्युनिटी ऐसी भी है, जिसने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है ।
मुंबई में हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रोड्यूसर विपुल शाह ने इस पर रिएक्ट किया है । विपुल शाह ने कहा कि किसी के कुछ बोलने समझने से बेहतर है कि देखा जाए कि द केरल स्टोरी को दर्शकों ने अपना प्यार दिया है।
विपुल शाह ने कहा कि, 'ये फिल्म जहां से शुरू हुई थी और जहां तक पहुंची है, मुझे लगता है बहुत अच्छा सफर गुजरा है ।
शाह ने आग कहा कि बहुत लंबा सफर अभी भी बाकी है। आरोप बहुत लगे, प्रोपगंडा से लेकर हमें क्या- क्या कहा गया। लेकिन दर्शकों ने हर बात का जवाब दिया। दर्शकों ने जिस तरह इस फिल्म को एक्सपेक्ट किया है । तारीफ की है, उसने सारे आरोपों का जवाब दे दिया है ।
विपुल शाह ने कहा कि हमारा काम सिर्फ फिल्म बनाना नहीं था, उससे आगे भी हमें कुछ करना था। हमारा कमिटमेंट है, विक्टिम्स में, साथ जिन्की जिंदगी बरबाद करने की कोशिश की गई है । हमारा काम फिल्म बनाना नहीं था। हम कुछ और करना चाहते थे ।”
16 मई को रिलीज हुई द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया था । इस मूवी ने 150 करोड़ रुपये (नेट) की कमाई कर ली है ।
शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 16 मई को 9.8 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसका भारत में बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 156.84 करोड़ रुपये हो जाता है।