The Kerala Story बनाने जा रही नया रिकॉर्ड, क्या शाहरुख़ खान की 'पठान' को पछाड़ पाएगी अदा शर्मा की फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क. अदा शर्मा स्टारर ' द केरल स्टोरी' की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई जारी है। फिल्म ने 11 दिन में लगभग 147.04 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म 12वें दिन का कलेक्शन आने के बाद 2023 की की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन जाएगी।

Gagan Gurjar | Published : May 16, 2023 7:00 AM IST / Updated: May 17 2023, 11:43 AM IST
16
'द केरल स्टोरी' ने दूसरे सोमवार पहले सोमवार से ज्यादा कमाया

'द केरल स्टोरी' ने 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार लगभग 10.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अगर पहले सोमवार से इसकी तुलना की जाए तो यह लगभग 27 लाख रुपए ज्यादा है। फिल्म ने पहले सोमवार को करीब 10.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

26
हर दिन 'द केरल स्टोरी' ने इतनी कमाई की

अगर पहले दिन से लेकर 11वें दिन तक 'द केरल स्टोरी' का हर दिन का कलेक्शन देखें तो यह क्रमशः 8.03 करोड़, 11.22 करोड़, 16.40 करोड़, 10.07 करोड़, 11.14 करोड़, 12 करोड़, 12.50 करोड़, 12.33 करोड़, 19.50 करोड़, 23.75 करोड़ और 10.30 करोड़ रुपए रहा है।

36
साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनेगी 'द केरल स्टोरी'

'द केरल स्टोरी' की कमाई जिस रफ़्तार से हो रही है, उसे देखते हुए साफ़ है कि 12वें दिन की कमाई सामने आने के बाद यह 2023 में अब तक रिलीज हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। फिल्म का कलेक्शन 12 दिन में 150 करोड़ के बार होगा।

46
रणबीर कपूर की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'द केरल स्टोरी'

'द केरल स्टोरी' 12वें दिन के कलेक्शन के साथ ही रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी। 'तू झूठी...' ने लाइफटाइम लगभग 149 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

56
क्या 'पठान' की कमाई को छू पाएगी 'द केरल स्टोरी'?

बड़ा सवाल यह है कि 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर क्या शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' के लाइफटाइम कलेक्शन को छू पाएगी। 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम करीब 543.03 करोड़ रुपए कमाए थे। यानी कि इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 'द केरल स्टोरी' को अभी करीब 400 करोड़ रुपए और कमाने होंगे।

66
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी'

'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेना ने किया है, जबकि इसके निर्माता विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि उनके साथ सोनिया बालानी, सिद्धि इदनानी, योगिता बिहानी और देवदर्शिनी का भी अहम रोल है।

और पढ़ें…

SHOCKING: सलमान खान संग जुड़ा था भाग्यश्री का नाम, बेटा हुआ तो पत्रकार ने पति से किया था यह सवाल

जब सुहागरात सीन से पीछे हट गई थीं भाग्यश्री, जानिए क्या है पूरा मामला

भांजी आयत के साथ सलमान खान की केमिस्ट्री, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- आपको डैडी बन जाना चाहिए

जब सुहागरात सीन से पीछे हट गई थीं भाग्यश्री, जानिए क्या है पूरा मामला

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos