आखिर क्यों OTT पर नहीं आ पा रही 'द केरल स्टोरी', कहीं यह तो नहीं इसके पीछे की वजह?

5 मई को रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन से ज्यादा का वक्त बिता लिया है। फिल्म अब भी सिनेमाघरों में चल रही है। इस बीच फिल्म की OTT रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अदा शर्मा  (Adah Sharma) स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को सिनेमाघरों में चलते हुए 50 दिन का समय बीत चुका है। दर्शक अब इस फिल्म का OTT पर आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म को OTT के खरीददार नहीं मिल रहे हैं। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन दावा कर रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री 'द केरल स्टोरी' के खिलाफ गैंगबाजी कर रही है। वहीं, जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, वे कुछ और कहानी कह रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के मेकर्स OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस फिल्म के राइट्स के लिए मोटी रकम मांग रहे हैं।

‘द केरल स्टोरी’ के लिए मांगे जा रहे 70-100 करोड़

Latest Videos

रिपोर्ट्स में इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं ने फिल्म के OTT राइट्स के लिए मोटी रकम मांगी है, जो कि खरीदारों के लिए जुटाना मुश्किल हो रहा है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से इस रकम का उल्लेख भी किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म के लिए OTT के खरीदारों से 70-100 करोड़ रुपए की डिमांड की है और सुदीप्तो सेन ने जो बयान दिया है, वह जाहिरतौर पर विक्टिम कार्ड खेलकर फिल्म के प्रति सहानुभूति बटोरने के लिए है।

सुदीप्तो सेन ने ‘द केरल स्टोरी’ पर किया था यह दावा

इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि 'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं को OTT प्लेटफॉर्म्स की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने एक बातचीत में कहा था कि मेकर्स को किसी भी OTT प्लेटफॉर्म की ओर से 'द केरल स्टोरी' के लिए सूटेबल जवाब नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि निर्माता अभी भी अच्छी डील का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक ऐसा कोई जवाब नहीं मिला है, जिसे कंसीडर किया जा सके।

इंडस्ट्री के कई सेक्शंस परेशान हैं : सुदीप्तो सेन

सुदीप्तो सेन ने कहा था, "हमारी बॉक्स ऑफिस सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री के कई सेक्शंस को परेशान कर दिया है।हमें ऐसा लग रहा है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक सेक्शन हमें हमारी फिल्म की सफलता के लिए सजा दे रहा है।" 

अदा शर्मा बोलीं- जल्दी ही OTT पर आएगी फिल्म

इस बीच 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक बयान में कहा, "फिल्म को सिनेमाघरों में 50 दिन हो गए हैं। जाहिरतौर पर यह OTT पर भी जल्दी आ ही जाएगी।" बता दें कि 'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 242.20 करोड़ रुपए कमा चुकी है। वहीं इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पार हुआ है।

और पढ़ें…

बॉलीवुड ने पाकिस्तान से चुराए ये 15 पॉपुलर सॉन्ग, कई कर देंगे हैरान'

तुमने किस रंग का अंडरवियर पहना है?' 'Bigg Boss OTT' में आकांक्षा पुरी से जैद हदीद के सवाल पर मच रहा बवाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश