Adipurush Box Office Collection Day 11: ओम राउत और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता है। 11 दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से बाहर हो जाएगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की हालत बॉक्स ऑफिस खस्ता होती जा रही है। विवाद में फंसी फिल्म का असर इसकी कमाई पर साफ नजर आ रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष ने 11वें दिन महज 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म की कमाई को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में नहीं टिक पाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल 277.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। 700 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अभी तक अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा आदिपुरुष विवाद का असर
ओम राउत ने जब पहली बार प्रभास अभिनीत फिल्म आदिपुरुष को रिलीज किया तो भारी हंगामा मच गया। ट्रोलिंग से लेकर रिएक्शन तक, फिल्म में सब कुछ देखा गया है। देशभर में फिल्म के छपरी डायलॉग्स और स्क्रिप्ट को लेकर खूब गदर मचा। कईयों ने फिल्म पर बैन लगाने की तो कुछ ने एफआईआर तक दर्ज कराने की मांग की। इन्हीं सब विवादों को देखकर कहा जा रहा है कि इसका असर आखिरकार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भारी पड़ रहा है। फिल्म की कमाई में हर दिन कमी देखी जा रही है।
आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस 11वें दिन कलेक्शन
कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष का कई कारणों से जमकर गलत प्रचार हो रहा है। सबसे पहले, इसके खराब वीएफएक्स ने फैन्स को चौंका दिया। उस बाधा के बाद भगवान राम के भक्तों ने फिल्म में 'अश्लील' संवादों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई। फिर भी, फिल्म ने शुरुआती वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अफसोस अब इसकी हालत बॉक्स ऑफिस पर खराब हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 11वे दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की। इस शुक्रवार कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हो रही है और माना जा रहा है कि इस फिल्म की वजह से आदिपुरुष सिनेमाघरों से बाहर हो सकती है।
आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन - 86.75 करोड़
दूसरे दिन - 65.25 करोड़
तीसरे दिन- 69.1 करोड़
चौथे दिन- 4 16 करोड़
पांचवें दिन-10.7 करोड़
छठे दिन- 6 7.25 करोड़
सातवें दिन- 4.85 करोड़
आठवें दिन- 8 3.4 करोड़
नौवें दिन- 9 5.25 करोड़
दसवें दिन- 7.2 करोड़
ग्यारहवें दिन- 1.75 करोड़
कुल - 277.50 करोड़
ये भी पढ़ें...
आदिपुरुष विवाद के बीच कहा छुपकर बैठे हैं प्रभास, फिर मिला FLOP का टैग
Project K के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस फिर भी इस सुपरस्टार से रहे पीछे
150 Kg के अर्जुन कपूर ने ऐसे बनाए 6 पैक एब्स, कसरत के साथ किया ये काम