'The Kerala Story' पर आफत, जबर्दस्त कमाई के बीच इस राज्य में रोकी गई फिल्म की स्क्रीनिंग

Published : May 07, 2023, 03:04 PM ISTUpdated : May 09, 2023, 02:15 PM IST
The Kerala Story Banned In Tamil Nadu

सार

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म के टीजर में यह दावा किया गया था कि केरल से 32 हजार लड़कियां गायब होकर ISIS में शामिल हुई हैं। इसके बाद से फिल्म लगातार विवादों में घिरी है। यहां तक कि फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी उठ चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म की रिलीज के दो दिन बाद ही इसे तमिलनाडु के मल्टीप्लैक्स थिएटर्स में दिखाना बंद कर दिया गया है। खास बात यह है कि यह फैसला खुद मल्टीप्लैक्स थिएटर्स ने लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शुक्रवार और शनिवार को फिल्म दिखाए जाने के बाद रविवार को लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देकर मल्टीप्लैक्स थिएटर्स में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है। स्क्रीनिंग रोकने की वजह इसका खराब प्रदर्शन भी बताया जा रहा है।

थिएटर्स में हुआ था 'द केरल स्टोरी' के खिलाफ प्रदर्शन

शनिवार को तमिलनाडु के 'द नाम तमिलर कात्ची' (NTK) नाम के संगठन ने चेन्नई में 'द केरल स्टोरी' के खिलाफ प्रदर्शन किया था। नाम तमिलर पार्टी के आयोजक, एक्टर और डायरेक्टर सीमन ने चेन्नई में स्काईवॉक मॉल के समीप स्थित चेन्नई अन्ना नगर आर्च से फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था। इसके बाद सीमन के आह्वान पर NTK के कार्यकर्ताओं ने थिएटर के अंदर जाकर 'द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन का विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इससे पहले अपने एक बयान में सीमन फिल्म को मुस्लिमों के खिलाफ बता चुके हैं और तमिलनाडु और पुदुचेरी सरकार से इस पर प्रतिबंध लगाने कई मांग कर चुके हैं। तमिलनाडु से पहले रिलीज वाले दिन ही केरल के कई जिलों में फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए थे।

'द केरल स्टोरी' पर क्या है विवाद

'द केरल स्टोरी' पर विवाद इसके टीजर की रिलीज के साथ ही शुरू हो गया था, जिसमें दावा किया गया था कि केरल में 32 हजार लड़कियां गायब हुईं, जिन्होंने बाद में ISIS जॉइन कर लिया। फिल्म पर बैन की मांग उठी थी। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपने एक बयान में कहा था कि यह फिल्म साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण और केरल के खिलाफ नफरत फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई है। हालांकि, केरल हाईकोर्ट ने यह कहते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया कि फिल्म के ट्रेलर में समुदाय विशेष के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इस दौरान फिल्म के निर्माताओं ने भी हाईकोर्ट को आश्वस्त किया था कि वे फिल्म के विवादित टीजर को अपने सोशल मीडिया हैंडल से आगे प्रदर्शित नहीं करेंगे।

जबर्दस्त कमाई कर रही 'द केरल स्टोरी'

'द केरल स्टोरय बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिन में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)। फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है, जबकि इसके निर्देशक सुदीप्तो सेन हैं। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बालानी की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें…

ब्रा-लेस रिवीलिंग ड्रेस में परेशान होती रहीं मलाइका अरोड़ा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- शर्म नहीं आती

The Kerala Story Day 2 Collection: अदा शर्मा की फिल्म की कमाई में दिखा बड़ा उछाल, 2 दिन में इतने करोड़ रुपए पार

'तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला', कंगना रनौत ने बताया मॉडलिंग के दिनों में हाइट की वजह से कसे जाते थे तंज

असल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं द केरल स्टोरी की गीतांजलि, देखें 8 Pics

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें