सार

कंगना रनौत ने एक बातचीत में खुलासा किया है कि दिल्ली में दो साल तक उन्होंने मॉडलिंग की थी, लेकिन इस दौरान एजेंसी वालों का रवैया उनके प्रति ठीक नहीं था। वे उन्हें ताना मारते थे। इसीलिए एक बार वे मुंबई गईं और फिर लौटकर नहीं आईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मानें तो जब वे मॉडलिंग कर रही थीं, तब उन्हें उनकी हाइट की वजह से प्रॉपर असाइनमेंट नहीं मिल रहे थे। कंगना ने एक हालिया इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त उन्होंने मॉडलिंग शुरू की, उस वक्त वे टीनएज में थीं और उन्हें कह दिया गया था कि वे किसी काम की नहीं हैं। कंगना ने यह भी कहा कि वे एक साड़ी के कैटेलॉग के लिए मुंबई आईं तो उन्होंने दिल्ली की अपनी एजेंसी लौटने से इनकार कर दिया। यहां तक कि उन्होंने अपना रिटर्न टिकट तक फाड़ दिया था।

कंगना रनौत ने 12-13 साल की उम्र में छोड़ दिया था हिमाचल प्रदेश

कंगना से एक हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वे एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई जाने से पहले भी कभी इस शहर में गई थीं तो उन्होंने इनकार कर दिया। कंगना ने कहा, “जब मैंने हिमाचल प्रदेश छोड़ा, तब मैं 12-13 साल की थी। मैं चंडीगढ़ के एक होस्टल में पढ़ाई कर रही थी। बाद में मैं दिल्ली आ गई और 1-2 साल यहां रही। 2004 में मैं मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए मुंबई आ गई। फिर जब दिल्ली की मॉडलिंग एजेंसी वाले मुझे वापस बुलाने लगे तो मैंने उनके द्वारा दिया गया फोन फेंक दिया। यहां तक कि मैंने टिकट भी फाड़ दिया। मैंने उनसे कह दिया कि मैं वापस नहीं जाना चाहती।”

बकौल कंगना  "मुझे वो काम करना ही नहीं था, क्योंकि मुझे वो हमेशा मॉडलिंग में नीचा दिखाते रहते थे। क्योंकि उनको लगता था कि दिल्ली में रैम्प मॉडल ज्यादा होते हैं। उनके लिए 5'11 से 6 फीट हाइट चाहिए होती है लड़कियों की और मेरी हाइट 5'7 फीट है। मैं सारा दिन बैठी रहती थी। मुझे कहते थे आज काम नहीं मिला तुम्हे। तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला मॉडलिंग में। फिर मुझे कैटेलॉग शूट और एड्स मिलने ले, जिनमें मैं औरों के पीछे खड़ी होती थी। मैं मुंबई एक साड़ी के कैटेलॉग शूट के लिए आई थी, लेकिन कोई बात नहीं। उस वक्त इससे मुझे अपने खर्चों में मदद मिलती थी।"

कंगना रनौत मुंबई में रुकीं और रोल्स के लिए ऑडिशन देने लगीं

कंगना ने इस बातचीत में बताया कि जब वे कैटेलॉग शूट के लिए मुंबई आईं तो यहीं रूक गईं और रोल्स के लिए ऑडिशन देने लगीं। उनकी पहली फिल्म 'गैंगस्टर थी, जिसे अनुराग बसु ने निर्देशित किया था और इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा, जिसके हीरो थे। कंगना ने बाद में 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'तनु वेड्स मनु', 'कृष 3', 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' और 'थलाइवी' जैसी यादगार फिल्मों में काम किया है। उनकी आने वाली फिल्मों में 'तेजस', 'इमरजेंसी' और 'चंद्रमुखी 2' शामिल हैं।

और पढ़ें…

असल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं द केरल स्टोरी की गीतांजलि, देखें 8 Pics

रश्मि देसाई से 'दया भाभी' तक, B-ग्रेड फिल्मों में दिख चुकीं 9 एक्ट्रेस

Met Gala में बाथरूम जाने के लिए आलिया भट्ट ने ली थी प्रियंका चोपड़ा की मदद, जानिए इसके पीछे की वजह