'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने हाल ही में खुलासा किया कि यह फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज हो गई है। साथ ही उन्होंने फिल्म को पसंद करने के लिए लोगों को धन्यवाद भी कहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द केरल स्टोरी' का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ, तब से यह फिल्म विवादों से घिर गई। यहां तक कि कई पॉलिटिशियन्स ने इस फिल्म को बैन करने की भी मांग की। इन सबके बीच यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। हालांकि अब इस फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि यह फिल्म दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हो गई है।
40 से ज्यादा देशों में रिलीज हुई फिल्म
सुदीप्तो सेन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'भारत में अब तक इस फिल्म को 6000,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। आज से एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। 'द केरल स्टोरी' एक साथ 40 से ज्यादा देशों में रिलीज हो रही है। ज्यादा से ज्यादा नंबर जुड़ते जा रहे है। ढेर सारा आशीर्वाद, प्यार और तारीफ हमें और मजबूत बनाएगी। इसके साथ ही हम और ज्यादा जिम्मेदार, ज्यादा विनम्र, ज्यादा प्यार महसूस करेंगे।'
40 करोड़ रुपए के बजट में बनी है फिल्म
'द केरल स्टोरी' ने रिलीज के 6 दिन में ही लगभग 68.86 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। खास बात यह है कि इस फिल्म के कलेक्शन में लगातार ग्रोथ हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी लड़कियों को झांसा देकर विदेश ले जानें, धर्म परिवर्तन कराने और ISIS आतंकवादी बनने पर मजबूर करने के ऊपर है।
UP और MP में टैक्स फ्री हुई 'द केरल स्टोरी'
हाल ही में 'द केरल स्टोरी' को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। यूपी दूसरा राज्य है जहां इसे टैक्स फ्री किया गया है। इससे पहले इस फिल्म को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री किया था। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म को बैन कर दिया है। ममता बनर्जी का कहना है कि 'द केरल स्टोरी' में तथ्यों को सही से नहीं दिखाया गया है। इस फिल्म का इरादा केरल को बदनाम करना है।
और पढ़ें..
कृति सेनन अपने पहले फोटोशूट के बाद रोते-रोते क्यों लौटी थीं घर, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा