कौन है पत्रकार फेय डिसूजा ? राइमा सेन ने जिन्हें कॉपी करने में झोंकी ताकत

Published : Sep 29, 2023, 10:04 PM ISTUpdated : Sep 30, 2023, 12:28 AM IST
The Vaccine War

सार

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में राइमा सेन की भूमिका की तारीफ हो रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में राइमा ने बताया कि फिल्म में एक न्यूज़ आउटलेट के साइंस एडीटर की भूमिका की तैयारी के लिए, उन्होंने रियल लाइफ जर्नलिस्ट से इंस्पेरेशन ली थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क । राइमा सेन ने द वैक्सीन वॉर में जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है । एक्ट्रेस ने शेयर किया है किएक जर्नलिस्ट का किरदार निभाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। इसके लिए उन्होंने फेय डिसूजा के बोलने के तरीके को बहुत बारीकी से एग्जॉमिन किया, इसके लिए उन्हें कई- कई घंटे गूगल और यूट्यूब पर बिताए ।

राइमा ने बताई किरदार की असलियत

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में राइमा सेन की भूमिका की जमकर तारीफ हो रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में राइमा ने बताया कि फिल्म में एक न्यूज़ आउटलेट के साइंस एडीटर की भूमिका की तैयारी के लिए, उन्होंने रियल लाइफ जर्नलिस्ट से इंस्पेरेशन ली, इस दौरान उन्होंने पत्रकार फेय डिसूजा का भी जिक्र किया ।

फेय डिसूजा से इंस्पायर राइमा का किरदार

राइमा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह द वैक्सीन वार में उन्हें ऐसा किरदार निभाना था, जिसे भारत की अपनी वैक्सीन बनाने की क्षमता पर संदेह था। राइमा ने कहा, "दो तरह के लोग थे - एक जो मानते थे कि भारत यह कर सकता है और दूसरे वो जो पूरी तरह कंफर्म थे कि भारत ऐसा नहीं कर सकता । राइमा ने इसमें ये भी जोड़ा कि उनका एक पावरफुल कैरेक्टर है, जो पूरी ऑनेस्टी से ये मानती है कि भारत ऐसा नहीं कर सकता है, क्योंकि देश ने पहले कभी ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं की है।''

राइमा ने गूगल, यू ट्यूब से खोजा मटेरियल 

राइमा सेन ने पत्रकारों के बातचीत के तरीके को जानने के लिए उनके वीडियो भी गूगल पर खोजे। फेय डिसूजा के कुछ वीडियो में देखा कि वह कैसे बात करती हैं । उनके बारे में गूगल से ढेर सारी जानकरी भी जुटाई थी । बता दें कि फेय डिसूजा एक इंडिपेंडेंट पत्रकार हैं जिनके पास टेलीविजन, प्रिंट, रेडियो और डिजिटल में दो दशकों से अधिक का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने मिरर नाउ के कार्यकारी संपादक के रूप में काम किया।

ये भी पढ़ें-

Watch Video : सपनों से कहीं ज्यादा खूबसूरत थी परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा की शादी, परीलोक सा दिखा द लीला पैलेस

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

ऋतिक रोशन के डेब्यू साल की 10 कमाऊ फिल्में, TOP लिस्ट में एक डिजास्टर मूवी भी
Dhurandhar ने अमेरिका में रच दिया इतिहास, इन फिल्मों का तोड़ डाला रिकॉर्ड