Upcoming Movies: सितम्बर के आखिरी हफ्ते में भी घमासान, रिलीज हो रहीं ये 15 फ़िल्में

Published : Sep 22, 2025, 12:00 PM IST

सितम्बर के आखिरी शुक्रवार को भी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का क्लैश होने जा रहा है। बॉलीवुड की कोई पॉपुलर या बड़ी फिल्म तो नहीं आ रही। लेकिन साउथ और अन्य इंडस्ट्रीज की एक दर्जन से ज्यादा फ़िल्में यहां दस्तक दे रही हैं। ये हैं इस हफ्ते की Upcoming Movies…

PREV
18
1. दे कॉल हिम ओजी (They Call Him OG)

रिलीज डेट : 25 सितम्बर

भाषा : तेलुगु (पैन इंडिया रिलीज)

जॉनर : एक्शन ड्रामा

स्टार कास्ट : पवन कल्याण, इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अरुण दास, प्रकाश राज और राव रमेश

डायरेक्टर : सुजीत

इसे भी पढ़ें : Sinners आ गई OTT पर, रयान कूगलर और माइकल बी. जॉर्डन की वैम्पायर थ्रिलर की देंखें डिटेल

28
2.रघु डकैत (Raghu Dakat)

रिलीज डेट : 25 सितम्बर

भाषा : बंगाली

जॉनर : एपिक पीरियड फोक एक्शन एडवेंचर फिल्म

स्टार कास्ट : देव अधिकारी, अनिर्बान भट्टाचार्य, सोहिनी सरकार, इदिका पॉल, रूपाली गांगुली और एलेक्स ओ नील

डायरेक्टर : ध्रुबो बनर्जी

38
3.करम (Karam)

रिलीज डेट : 25 सितम्बर

भाषा : मलयालम

जॉनर : एक्शन थ्रिलर

स्टार कास्ट : नॉबल बाबू थॉमस, इवान युकोमनोविक, रेशमा सेबस्टियन और मनोज के. जयन

डायरेक्टर : विनीत श्रीनिवासन

48
4. बालती (Balti)

रिलीज डेट : 26 सितम्बर

भाषा : मलयालम, तमिल

जॉनर : स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर

स्टार कास्ट : शेन निगम, शांतनु भाग्यराज, प्रीति असरानी और अल्फोंस पुथ्रन

डायरेक्टर : उन्नी सिवालिंगम

58
5.रक्तबीज 2 (Raktabeej 2)

रिलीज डेट : 25 सितम्बर

भाषा : बंगाली

जॉनर : पोलिटिकल एक्शन थ्रिलर

स्टार कास्ट : विक्टर बनर्जी, अबीर चटर्जी, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजारा, सीमा बिस्वास और कौशानी मुखर्जी

डायरेक्टर : नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी

68
6.देवी चौधरानी (Devi Chowdhurani)

रिलीज डेट : 26 सितम्बर

भाषा : बंगाली

जॉनर : पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म

स्टार कास्ट : श्राबन्ती चटर्जी, प्रोसेनजीत चटर्जी, सब्यसाची चक्रवर्ती, अर्जुन चक्रवर्ती और एलेक्स ओ नील।

डायरेक्टर : शुभ्रजीत मित्रा

78
7.Andha 7 Naatkal

रिलीज डेट : 25 सितम्बर

भाषा : तमिल

जॉनर : रोमांस ड्रामा

स्टार कास्ट : जीवा सुब्रमण्यन, भाग्यराज, श्रीसवेता, नमो नारायण

डायरेक्टर : एम. सुंदर

88
ये 8 फ़िल्में भी दे रहीं थिएटर्स में दस्तक

हॉलीवुड

  • वन बैटल आफ्टर अनादर (कॉमेडी-क्राइम- ड्रामा)
  • द स्ट्रेंजर्स : चैप्टर 2 (हॉरर-मिस्ट्री-थ्रिलर)

जापानी

  • शिन चन : द स्पाइसी कसुकबे डांसर्स (एनिमेटेड)

ओड़िया

  • चैलेंज (एक्शन ड्रामा)
  • चारधाम - अ जर्नी विदइन (एक्शन ड्रामा)

बंगाली

  • जोटो कंडो कोलकातातेई (क्राइम-मिस्ट्री थ्रिलर)

मराठी

  • छबी (सस्पेंस-ड्रामा)

हिंदी

  • तू मेरी पूरी कहानी (रोमांटिक ड्रामा)

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories