Akshay Kumar को इस सुपरस्टार ने बनाया हीरो? स्टूडियो में संभालते थे लाइटिंग

Published : Sep 21, 2025, 06:03 PM IST

Akshay Kumar Life Struggle: अक्षय कुमार ने अपनी लाइफ औऱ करियर से जुड़े कई बड़ा खुलासे किए हैं। उन्होंने अपने अकादमिक और मुंबई में स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बात की है। उन्होंने कब एक्टर बनने के बारे में सोचा, कब उन्हें लगा कि वे हीरो बन सकते हैं।  

PREV
16
अक्षय कुमार हो गए थे सातवीं में फेल

जॉली एलएलबी 3 एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में 'आप की अदालत' में आए थे। यहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी से कई बातों पर खुलकर बातें बताईं। खिलाडी कुमार ने बताया कि वे सातवीं क्लास में फेल हो गए थे। इसके बाद दर्शक दीर्घा से आवाज आई- ओssssss.....इस पर एक्टर ने साफ किया, इसमें इतना आश्चर्य की क्या बात है। हो गया फेल तो हो गया, ये कोई जीने मरने का सवाल थोड़े हैं।

26
अक्षय को पिता से पड़े जोरदार थप्पड़

अक्षय कुमार ने ये माना कि इस रिजल्ट के बाद पिता जी ने तीन- चार झन्नाटेदार थप्पड़ मारे, पूरी बॉडी हिल गई थी। उस समय उन्होंने मुझसे पूछा था कि आखिर तू करना क्या चाहता है। क्या बनना चाहता है। मन तो आया कि बोल दूं, मैं हीरो बनना चाहता हूं। ये पहला मौका था, जब मुझे हीरो बनने का ख्याल आया था।

36
स्टूडियो में लाइट सेट करते थे कुमार

अक्षय कुमार ने अपने मुंबई में स्ट्रगल के बारे में बताया कि वे जय सेठ नाम के फोटोग्राफर के असिस्टेंट बन गए थे। उनके लिए स्टूडियो में लाइट फिक्स किया करते थे। वो लाइट हीरो के चेहरे पर फोकस करने का काम होता था। इस स्टूडियो में कई स्टार आते थे। अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ जैसे हीरो के लिए वो लाइट सेट कर चुके थे।

46
किस सुपरस्टार ने दी अक्षय कुमार को हीरो बनने की सलाह

एक बार गोविंदा बना आए। मैं उनके लिए लाइट सेटिंग कर रहा था। एक दिन गोविंदा जी ने मुझसे कहा था- यार तू गुड लुकिंग है, हाइट भी अच्छी है, हीरो बन जा।' उनके इतना कहने के बाद मुझे पहली बार लगा में भी लीड एक्टर बन सकता हूं। इतना बड़ा सुपरस्टार ऐसे तो नहीं कह सकता ।

56
किस्मत से पहुंच गए फिल्म स्टूडियो

अक्षय कुमार ने इसी शो में बताया कि उन्हें एक मॉडलिंग शो में पार्टीसिपेट करने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन वे एयरपोर्ट पहुंचने में लेट हो गए। उन्हें एंट्री नहीं मिली। वे हताश होकर लौटे, रास्ते में नटराज स्टूडियो में रुक गए। 

ये भी पढ़ें-
Aditya Rikhari के कॉन्सर्ट में हमला? दो लड़कियों ने मचाया जमकर गदर

66
फ्लाइट चूकी, बन गए हीरो

नटराज स्टूडियो में मुझे मेकअपमैन नरेंद्र दादा ने पूछा हीरो बनना है, मैने कहा हां, वो फोटो लेकर अंदर गए। बाहर आए पांच हजार का साइनिंग अमाउंट था। उस समय 6 बज रहे थे। जो मेरी फ्लाइट का ए्क्चुअल टाइम था। कह सकते हैं कि फ्लाइट चूकने की वजह से मैं हीरो बन गया।

ये भी पढ़ें-
'मैं अपनी औकात पर आ जाता हूं और'.. ऐसा क्यों कहा अक्षय कुमार ने, पढ़ें मजेदार किस्सा

Read more Photos on

Recommended Stories