तलाक के बाद अमृता सिंह ने ऐसे की बच्चों की परवरिश, मां की इस बात से बदल गया सारा अली खान का नजरिया

Published : Mar 21, 2024, 01:32 PM IST
Sara Ali Khan

सार

सारा अली खान ने हाल ही में बातचीत के दौरान अपनी मां के बारे में बात की और उनकी जमकर तारीफ की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की और कहा कि जब उनके पेरेंट्स अमृता सिंह और सैफ अली खान का तलाक हुआ था तब वो काफी छोटी थीं। इसके साथ ही सारा ने अपनी मां के बारे में बात की और कहा कि जब वो बड़ी हो रही थीं तब उन्हें एहसास हुआ था कि उनकी मां उनकी सारी दोस्तों की मां से काफी अलग थीं। सारा ने कहा कि उन दिनों मां के एक जवाब ने मेरी लाइफ का सारा नजरिया बदल दिया था।

सारा अली खान ने कही यह बात

सारा अली खान ने कहा, 'जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मुझे एहसास हुआ कि मेरी मां मेरे किसी भी अन्य दोस्त की मां से काफी ज्यादा अगल थीं। उन्हें ड्राइव करना नहीं आता था। वो खाना बनाना नहीं जानती थीं। यह सब देखकर मुझे बहुत बुरा लगता था। फिर एक दिन मां ने मुझसे कहा कि तुम्हारे कितने दोस्तों के माता-पिता को एक्टिंग करनी और घोड़ों की सवारी करनी आती है? क्योंकि मुझे यह सब करना आता है। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि मेरी मां क्या हैं। उन्होंने मुझे और भाई इब्राहिम को कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी है। उन्होंने हमें उड़ने के लिए पंख दिए हैं। वो यह सुनिश्चित करने के लिए हमारी ग्राउंडिंग फैक्टर भी रही है कि हम बहुत ऊंची उड़ान न भरें। वो हमारी प्रेरणा रही हैं। वो सारे काम करो बखूबी करती हैं और वो बेस्ट मां हैं।'

अमृता-सैफ के तलाक के समय 10 साल की थीं सारा अली खान

अमृता सिंह और सैफ अली खान का जब तलाक हुआ था, उस वक्त सारा 10 साल की थीं, वहीं उनका बेटा इब्राहिम 4 साल का था। अमृता और सैफ की शादी टूटने का काफी गहरा असर सारा और इब्राहिम पर पड़ा था। 4 साल का इब्राहिम अपने पापा से सवाल पूछा करता था कि अब्बा आप घर क्यों नहीं आते? अमृता को तलाक देने और रोजा से ब्रेकअप के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की थी। अब सैफ और करीना के दो बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं।

और पढ़ें..

क्या फेक है Nayak 2 मेकिंग की खबर, मेकर्स ने दिया अनिल कपूर की फिल्म का बिग अपडेट

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी