सार

Sequel Of Anil Kapoor Film Nayak.अनिल कपूर की फिल्म नायक के सीक्वल को लेकर कई दिनों खबरें आ रही है। कहा जा रहा कि सिद्धार्थ आनंद इसका सीक्वल बन रहे है, लेकिन फिल्म मेकर दीपक मुकुट ने इन सभी अफवाहों को खारिज किया है। बता दें फिल्म नायक 2001 में आई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म नायक (Nayak) जब रिलीज हुई थी तो इसने बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई थी। तब से फैन्स इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे है। हाल ही में खबरें आई थी कि नायक 2 आखिरकार बन रही है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) और मिलन लूथरिया (Milan Luthria) ने कल्ट मूवी के सीक्वल के लिए हाथ मिलाया है। हालांकि, निर्माता दीपक मुकुट (Deepak Mukut) ने दावा किया है कि फिल्म के सीक्वल को लेकर आ रही सभी खबरें फेक है।

क्या बोले नायक के प्रोड्यूसर दीपिक मुकुट

नायक के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट यह सुनकर काफी हैरान हैं कि सिद्धार्थ आनंद नायक 2 का निर्माण कर रहे हैं। ईटाइम्स से बात करते हुए दीपक ने कहा कि नायक 2 हमारे बिना नहीं बनाई जा सकती क्योंकि फिल्म के अधिकार हमारे पास हैं। मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित नायक 2 के बारे में ये खबरें सिर्फ फेक है और कुछ नहीं। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद और दीपक मुकुट पांच साल पहले साथ में एक फिल्म करने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसी को देखते हुए अब नायक 2 की बात सामने आई है, जो फेक है। उन्होंने कहा कि हम नायक 2 बनाएंगे और सही समय आने पर एक बड़े एक्टर के साथ यह बनेगी लेकिन फिलहाल यह खबर फर्जी है।

कब आई थी अनिल कपूर की नायक

आपको बता दें कि अनिल कपूर की फिल्म नायक 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया था। यह फिल्म 1999 में आई शंकर की तमिल फिल्म मधुलवन का रीमेक थी। फिल्म में अनिल के साथ रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, परेश रावल, पूजा बत्रा, जॉनी लीवर, सौरभ शुक्ला, शिवाजी साटम थे। बता दें कि एस शँकर ने फिल्म को 21 करोड़ के बजट में बनाया था और फिल्म ने 20.56 करोड़ का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें...

तो इस वजह से टूटी सलीम-जावेद की HIT जोड़ी, 42 साल बाद खुला चौंकाने वाला राज

कौन है वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जो रोज कोसती है पति को और देती है गालियां