Baaghi 4 में फिर दिखेगा टाइगर श्रॉफ का ताबड़तोड़ एक्शन, धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

'बागी' टाइगर श्रॉफ की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजीज में से एक है। इस फिल्म के तीन पार्ट क्रमशः 2016, 2018 और 2020 में रिलीज हो चुके हैं। पिछले तीनों पार्ट्स को टाइगर श्रॉफ के फैन्स ने खूब पसंद किया है। अब देखना यह है कि 'बागी 4' दर्शकों को कितना भाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बागी 4' का टीजर रिलीज हो गया है। खुद टाइगर ने इस एक्शन पैक्ड फिल्म का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया है। टाइगर ने कुछ समय पहले 'बागी' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का ऐलान किया था और अब उन्होंने इसका टीजर शेयर कर अपने फैन्स को ट्रीट दी है। टाइगर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "यह फ्रेंचाइजी मेरे दिल के सबसे करीब है। मेरे दिल के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण भी है। आपके प्यार की बदौलत यहां तक पहुंचा हूं।"

कमाल का एक्शन करते नज़र आए टाइगर श्रॉफ

Latest Videos

टीजर में टाइगर श्रॉफ कमाल का एक्शन करते नज़र आ रहे हैं। कभी वे हेलीकॉप्टर के ऊपर से छलांग लगा रहे हैं तो कहीं उन्हें हेलीकॉप्टर के अंदर छलांग लगाते देखा जा सकता है। कहीं वे टैंक के नीचे से फिसलकर बाहर निकलते दिख रहे हैं। टीजर में यह भी साफ़ किया गया है कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ अपनी फैमिली और देश के लिए लड़ते नज़र आएंगे। टीजर में टाइगर श्रॉफ का एक डायलॉग भी है। वे कह रहे हैं, "जो ये तेरा टॉर्चर है, वो मेरा वार्मअप है।" बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। लेकिन इसके अनाउंसमेंट के लिए यह वीडियो फ्रेंचाइजी के पिछले पार्ट्स से सीन एडिट कर बनाया गया है।

 

 

कब रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4'

टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' 2025 में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला है, जबकि रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को अहमद खान के साथ मिलकर जाहिद डिक्रूज डायरेक्ट करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा जिमी शेरगिल, सनी हिंदुजा और जीशु सेनगुप्ता की भी अहम् भूमिका होगी। बता दें कि 'बागी' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2018 में इसका दूसरा और 2020 में तीसरा पार्ट आया। उम्मीद जताई जा रही है कि 'बागी 4' भी इसके पिछले तीनों पार्ट्स की तरह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

और पढ़ें…

Prime Video पर साउथ का बड़ा धमाका, ये 10 फ़िल्में इसी साल हो रहीं रिलीज

Amazon Prime Video पर 2024 का धमाका, तहलका मचाने आ रहीं 14 वेब सीरीज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh