शाहरुख खान के लिए बेहद मुश्किल भरा है विद्या बालन का ये सवाल, पति सिद्धार्थ रॉय कपूर से भी चाहिए जवाब

Published : Jul 11, 2023, 09:06 PM ISTUpdated : Jul 11, 2023, 09:24 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । विद्या बालन ( Vidya Balan ) ने अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म नीयत ( Neeyat ) में एक डिटेक्टिव की भूमिका निभाई है।  जब उनसे पूछा गया कि एक जासूस के तौर पर वह शाहरुख से क्या पूछेंगी तो उन्होंने बेहद इंटरेस्टिंग जवाब दिया ।

PREV
17

विद्या बालन ने बताया कि असल जिंदगी में मौका मिले तो वह किस बात की जासूसी करना चाहेंगी ।

27

गुडटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, जब विद्या से पूछा गया कि रियल लाइफ में, अगर मौका मिले तो वह एक जासूस के रूप में क्या जानने की कोशिश करेंगी, इस पर एक्ट्रेस ने  बेहद दिलचस्प रिप्लाई दिया है । 

37

विद्या बालन ने शाहरुख खान से किए जाने सवाल के बारे में बताया कि वह पूछना चाहेंगी कि,  उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन हैं । इसके बाद विद्या ने कहा कि वह इसका जवाब जानती हैं लेकिन फिर भी ये सवाल का जवाब जानना चाहेंगी । 

47

विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के बारे में भी पड़ताल करना चाहती है।  नीयत एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं सिर्फ यह जानना चाहती हूं कि वह दिन में कितनी बार मेरे बारे में सोचते हैं!''

57

विद्या ने हंसते हुए कहा कि वह कभी-कभी उनसे यह सवाल पूछती भी हैं, वह रिएक्ट करते हुए कहते हैं कि वह उनके बारे में सोचते हैं, लेकिन वह एक्चुअल में कितनी बार सोचते हैं वे ये जानना चाहती हैं।

67

विद्या बालन की नीयत पिछले हफ्ते 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है । फिल्म धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है।

77

ये मर्डर मिस्ट्री है जिसे एक लेडी डिडेक्टिव सॉल्व करती है । बता दें कि नीयत की स्टोरी के मुताबिक एके (राम कपूर) नाम के एक रईस बिजनेसमैन उसके बर्थडे की पार्टी की रात ही हत्या हो जाती है। इसकी जांच के लिए मीरा राव को केस सौंपा जाता है।

ये भी पढ़ें- 

जब टीवी शो के सेट पर घुस गई असली नागिन ! इतने अंडे देखकर खुली रह गई आंखें, एक्टर ने बताई अपनी हालत

Read more Photos on

Recommended Stories