सार
शक्ति अरोड़ा ने बताया कि उनके सेट पर एक अजगर को रेंगते हुए देखा गया था। इसके बाद आनन-फानन में वन अधिकारियों को उसे पकड़ने के लिए बुलाया गया । इसके बाद हमें ये भी पता चला कि यहां मादा अजगर ने करीब 100-150 अंडे दिए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा ( TV actor Shakti Arora ) का कहना है कि एक्टर बनना बेहद चैलेंजिंग है। बाहर की दुनिया को इसमें ग्लैमर जरुर दिखता हैं, लेकिन सब कुछ इतना आसान नहीं है। शक्ति ने कहा कि एक्टर को मुश्किल हालातों में काम करना होता है । उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके सेट पर एक अजगर घुस आया था ।
सेट पर अजगर घुसने पर मची अफरा तफरी
शक्ति अरोड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनके सेट पर एक अजगर को रेंगते हुए देखा गया था । इसके बाद आनन-फानन में वन अधिकारियों को बुलाया गया । बता दें कि ज्यादातर टीवी शो फिल्मसिटी, मुंबई में शूट किए जाते हैं, जहां चारों तरफ दूर-दूर तक घने पेड़ हैं । ये इलाका संजय गांधी नेसनल पार्क के साथ लगा हुआ है।
मादा अजगर ने दिए सैकड़ों अंडे
एक्टर ने बताया कि अजगर को पकड़ लिया गया और बाद में इसे जंगल में छोड़ दिया गया । शक्ति ने बताया, ''स्थिति 10 मिनट में कंट्रोल में थी, लेकिन हर कोई घबरा गया था । इसके बाद हमें ये भी पता चला कि यहां मादा अजगर ने करीब 100-150 अंडे दिए हैं । अरोड़ा ने कहा कि हमारे आसपास बहुत सारे सीरियल के सेट लगे हैं, ऐसा भी नहीं है कि हमारा सेट एकदम जंगल के अंदर है। बावजूद इसके सेट के आसपास कई जंगली जानवर देखे गए हैं ।
तेंदुआ ने भी की थी सेट पर एंट्री
शक्ति अरोड़ा ने आगे कहा कि "एक एक्टर बनना आसान नहीं है, शो कंटीन्यू चलते रहता है । "यह एकदम सच है, हमें बीमार होने की भी परमिशन नहीं है। हम शूटिंग का एक दिन भी मिस नहीं कर सकते हैं। अरोड़ा ने हाल ही की एक घटना याद करते हुए बताया कि तीन दिन पहले, एक तेंदुआ उनके सेट में घुस गया था। “शुक्र है, हम उस दौरान हम वहां मौजूद नहीं थे, हमारे कैमरे ने इसे कैद कर लिया । वे यहां कुत्तों और बंदरों का शिकार करने आते हैं ।
ये भी पढ़ें -