Tiger 3 review : सलमान खान की धमाकेदार वापसी, कैटरीना शाहरुख खान, ऋतिक रोशन का पावर पैक एक्शन

यशराज फिल्म्स की पेशकश,  मनीष शर्मा  की डायरेक्श में बनी टाइगर 3 दिवाली के लिए परफेक्ट एंटरटेनर होने का वादा करता है। सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ ने शानदार एक्शन सीन फिल्माए हैं। वहीं  SRK और ऋतिक रोशन की मौजूदगी ने दर्शकों को क्रेजी कर दिया  है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tiger 3 review, लाइव अपडेट : दिवाली के मौके पर सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 की रिलीज का दिन भी है। फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है और इसमें इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है। टाइगर 3 YRFSpyUnivers की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसकी कहानी बेहद शानदार है, एक्शन हॉलीवुड स्टेंडर्ड जैसा है, सभी कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग की है, इसमें सबसे सरप्राइजिंग #SalmanKhan का वन मैन शो, जो साबित करता है कि वह है स्पाई यूनिवर्स के बेताज बादशाह हैं।

शाहरुख खान, ऋतिक रोशन का दमदार कैमियो

Latest Videos

भाईजान के डाइहार्ट फैंस महीनों से टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, दिवाली की अलसुबह 6:00 बजे से शुरू हुआ। बड़ी संख्या में दर्शक अपने अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए थिएटर पहुंचे। टाइगर 3, जो एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर और पठान के सीक्वेंस को आगे ले जाती है। इसमें शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का पावर-पैक कैमियो शामिल है। इस देख दर्शक पूरी तरह से क्रेजी हो रहे हैं।

टाइगर 3 की स्टोरी

टाइगर (सलमान खान) और जोया (कैटरीना कैफ) को अपनी-अपनी इंटेलीजेंस एजेंसी से बाहर हुए 12 साल हो गए हैं, वे इस बात से बेफिक्र हैं कि उनका अतीत उन्हें आज भी तलाश रहा है । आतिश ( इमरान हाशमी ) अचानक से टाइगर और ज़ोया की लाइफ में एंट्री करता है। वे दोनों से रिवेंज के लिए वापस आया है। इससे भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर संबंध खराब होने लगते हैं। टाइगर और ज़ोया इन हालातों का मुकाबला कैसे करते हैं? क्या वे पिछला हिसाब चुकता करने में सफल हो पाते हैं? आतिश क्या करना चाहता है ? शाहरुख खान और ऋतिक रोशन इसमें कैसे शामिल होते हैं। ये देखने के लिए आपको थिएटर का रुख करना होगा।

बेहद स्मूथली बढ़ती है  टाइगर 3 की स्टोरी

टाइगर 3 की सबसे बड़ी प्लस प्वाइंट आदित्य चोपड़ा की यूनिक स्टोरी है, जिसकी पटकथा श्रीधर राघवन ने लिखी है। फिल्म में बहुत तेजी से हालात बदलते हैं। टाइगर 3 बीते कुछ वर्षों में YRF द्वारा स्टेबलिश स्पॉय मूवी से थोड़ी डिफरेंट दिखती है। ये स्टोरी बेहद सधी हुई स्टोरी से आगे बढ़ती है। इसमें कोई लूप होल नहीं दिखता है।

सीक्वेंस को शानदार तरीके से किया गया शामिल 

कहानी बेहद एक्साइटमेंट से भरी हुई है, ये उन सभी एक्टर्स को साथ लाती है, जो एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है का पार्ट थे। फिल्म में एक्शन सीन को हॉलीवुड फिल्मों की तरह फिल्माए गए हैं । हिंदी सिनेमा में इस तरह के सीन पहले नहीं देखे गए हैं। सलमान खान की स्क्रीन पर मौजूदगी मैजिक क्रिएट करती है। कुल मिलाकर साल 2023 मेंएक और धांसू मूवी कलेक्शन में पठान, जवान, गदर 2 से कॉम्पीट करती दिखेगी।   

फिल्म : Tiger 3

Director: मनीष शर्मा

Cast : सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा  ( Salman Khan, Katrina Kaif, Emraan Hashmi, Ranvir Shorey ,Ashutosh Rana ) 

Writer: आदित्य चोपड़ा

Rating : 4
 
 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha