
Tiger Shroff Baaghi Franchise Box Office Records: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म बागी 4 की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार रहे हैं। डायरेक्टर ए हर्षा और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की रिलीज से पहले आपको बागी फ्रेंचाइजी की पिछली सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बताने जा रहे है। आइए, जानते हैं किसने सबसे ज्यादा कमाई की और इनका बजट कितना था।
टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रेंचाइजी की फिल्मों की शुरुआत 2016 में हुई थी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर सब्बीर खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला थे। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया था। 2004 की तेलुगु फिल्म वर्षम का ये रीमेक थी। इसमें टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर, सुधीर बाबू और सुनील ग्रोवर लीड रोल में थे। 35 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 129 करोड़ का बिजनेस किया था। 2018 में आई बागी 2 अहमद खान द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। इसमें टाइगर के साथ दिशा पटानी, मनोज बाजपेयी, दर्शन कुमार, प्रतीक बब्बर, रणदीप हुड्डा, दीपक डोबरियाल लीड रोल में थे। ये फिल्म 2016 की तेलुगु फिल्म क्षणम का रीमेक थी। 59 करोड़ का बजट में बनी बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 254.33 करोड़ कमाए थे। 2020 में आई बागी 3 के डायरेक्टर अहमद खान थे। इसमें टाइगर के साथ रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। ये फिल्म 2012 की तमिल फिल्म वेट्टई का रीमेक थी। 80 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 137.05 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... September में OTT नेटफ्लिक्स पर धमाका, देखें 7 हॉरर-थ्रिलर-रोमांस से भरी फिल्में-वेब सीरीज
आपको बता दें कि फिल्म बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू, श्रेयश तलपड़े, सौरभ सचदेवा, शिबा आकाशदीप, महेश ठाकुर लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर ए हर्षा, जो बागी 4 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो ये 2013 में आई तमिल फिल्म ऐंथु ऐंथु ऐंथु का अनौपचारिक रीमेक है, जिसमें भरत और चांदनी श्रीधरन लीड रोल में थे।