जेंडर बायस्ड हैं टाइगर श्रॉफ ! नेपोटिज़्म का लग चुका है आरोप, देखें जैकी श्राफ के बेटे से जुड़े विवाद

Published : Mar 02, 2023, 08:00 AM IST

एक इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ ने जेंडर को लेकर कुछ अनवांटेड कॉमेंट किए थे, जिसके बाद फैंस उन्हें सेक्सिस्ट बताने लगे थे । उन्होंने कहा कि वह "एक गर्ल की तरह डांस नहीं कर सकते" ।

PREV
17
मार्शल आर्ट के महारथी

टाइगर ना केवल बेहतरीन एक्टर डांसर हैं, बल्कि वे मार्शल आर्ट के भी महारथी हैं। उनका फिजिक देखकर बड़े-बड़े एक्टर्स भी बगले झांकने लगते हैं। 
 

27
'हीरोपंती' से करी शुरुआत

टाइगर श्रॉफ ने 'हीरोपंती' से बी-टाउन में अपने करियर की शुरुआत की थी । फिल्म भले ही बहुत ज्यादा नहीं चली हो, लेकिन हां टाइगर ने अपनी रफ्तार पकड़ ली थी। 

37
लव लाइफ रही विवादों में

टाइगर श्रॉफ की लांग टाइम गर्ल फ्रेंड दिशा पाटनी के साथ ब्रेकअप की खबरें  मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि उनकी लव लाइफ काफी विवादों में रही है। 

47
शादी की बात पर हुआ ब्रेकअप

Etimes की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर और दिशा पाटनी के कॉमन फ्रेंड बताया था कि दिशा अपने बॉयफ्रेंड टाइगर से शादी करना चाहती थीं, लेकिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 स्टार ने उनकी बात को टाल दिया था, इससे नाराज दिशा ने ब्रेकअप कर लिया था। 

57
जेंडर को लेकर किया था कॉमेन्ट

एक इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ ने जेंडर को लेकर कुछ अनवांटेड कॉमेंट किए थे, जिसके बाद फैंस  उन्हें सेक्सिस्ट बताने लगे थे । उन्होंने कहा कि वह "एक गर्ल की तरह डांस नहीं कर सकते" । 

67
कोरोना महामारी के दौरान पब्लिक ने किया था ट्रोल

वहीं टाइगर ने कोरोना काल में ( 2020 ) में टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो पोस्ट किया था, लॉकडाउन के बावजूद इस वीडियो में वो अपनी बंगले के बाहर बेफ्रिक्री से टहलते दिख रहे हैं। इसके बाद टाइगर श्राफ को महामारी का पालन ना करने पर जमकर लताड़ लगाई गई थी

Recommended Stories