टाइगर श्रॉफ ने बेचा मुंबई वाला अपार्टमेंट, झटके में बटोरे इतने करोड़

Published : Sep 08, 2025, 03:18 PM ISTUpdated : Sep 08, 2025, 03:28 PM IST
Tiger Shroff

सार

टाइगर श्रॉफ ने 2018 में मुंबई खार अपार्टमेंट 11.62 करोड़ में खरीदा था। इस अपार्टमेंट में 3 कार पार्किंग है। वहीं इसे उन्होंने साल 2025 में करोड़ों के मुनाफे के साथ बेच दिया।

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने मुंबई के खार स्थित अपना एक आलीशान अपार्टमेंट बेच दिया है। उन्होंने इसका रजिस्ट्रेशन सितंबर 2025 में कराया है। यह अपार्टमेंट रुस्तमजी पैरामाउंट की अपस्केल प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इसका कारपेट एरिया 1,989.72 स्क्वायर मीटर और बिल्ट-अप एरिया 2,189 स्क्वायर मीटर है। खास बात यह है कि इस फ्लैट के साथ तीन कार पार्किंग स्पेस भी मिली हैं।

टाइगर श्रॉफ को हुआ इतने करोड़ का मुनाफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी को टाइगर ने साल 2018 में 11.62 करोड़ रुपए में खरीदी थी। वहीं अब 2025 में उन्होंने इसे 15.60 करोड़ रुपए में बेचा है। टाइगर को इस डील से 3.98 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है यानी इस प्रॉपर्टी से टाइगर श्रॉफ को 34.25% का रिटर्न मिला है। वहीं इस लेन-देन को पूरा करने के लिए, टाइगर ने 93.60 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस भरी है। यह अपार्टमेंट वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और आने वाली मेट्रो लाइनों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। वहीं यह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, लोअर परेल और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी मेन जगहों के करीब है। आपको बता दें टाइगर से पहले मलाइका अरोड़ा, सोनू सूद, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सेलेब्स ने अपनी प्रॉपर्टी बेचकर करोड़ों का मुनाफा कमाया है।

ये भी पढ़ें..

8 से 14 सितंबर तक ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होगी ये 7 शानदार फिल्में-वेब सीरीज

टाइगर श्रॉफ का वर्कफ्रंट

टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ कृति सनोन भी लीड रोल में थीं। इसके बाद से, उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जैसे 'वॉर', 'हीरोपंती 2', 'सिंघम अगेन', 'बागी फ्रैंचाइजी', 'गणपथ' और 'बड़े मियां छोटे मियां' शामिल हैं। वहीं टाइगर को आखिरी बार फिल्म 'बागी 4' में देखा गया। इस फिल्म में टाइगर के साथ-साथ हरनाज संधू, संंजय दत्त और सोनम बावेजा भी लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई कर रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया