बोनी कपूर की 6 अपकमिंग फिल्में, 2 में करेंगे दोनों बेटियों को कास्ट, पढ़ें बाकी की डिटेल

Published : Sep 08, 2025, 02:29 PM IST
boney kapoor 6 upcoming films

सार

प्रोड्यूसर-डायेक्टर बोनी कपूर अपनी फिल्मों के लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। उनकी आखिरी प्रोड्यूस की फिल्म अजय देवगन की मैदान थी, जो 2024 में आई थी और फ्लॉप रही थी। अब खबर हैं कि वे 6 फिल्में लेकर आ रहे हैं। इनमें से 2 साउथ और 4 बॉलीवुड की होंगी। 

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर प्रोड्यूसर बोनी कपूर हिंदी के साथ साउथ फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं। उनकी कई फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं। वैसे तो वे एक्टिंग का भी शौक रखते हैं, लेकिन एकाध फिल्म में ही वे अभिनय का जलवा दिखा पाए। इसी बीच खबर आ रही है कि वे 6 फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रहे हैं। वे जल्दी ही इन फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे।

बोनी कपूर ने दी अपनी अपकमिंग फिल्मों की डिटेल

बोनी कपूर ने बताया कि वे 6 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। इन फिल्मों की स्क्रिप्ट भी तैयार हैं। हालांकि, वे एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं करेंगे। उन्होंने ये भी कहा- 'मेरे बच्चों को मेरी फिल्मों में काम करके संतुष्टि मिलनी चाहिए, उन्हें ये नहीं लगना चाहिए कि डैड ने कहा है इसलिए मूवी कर रहे हैं।' उन्होंने आगे बताया कि उनकी 6 में से 4 फिल्में हिंदी में होगी। इनमें से एक में बेटी खुशी कपूर और एक में जाह्नवी कपूर लीड रोल प्ले करेंगी। एकाध मूवी में श्रद्धा कपूर भी हो सकती हैं। हालांकि, उन्होंने किसी भी मूवी का नाम रिवील नहीं किया। उन्होंने फिल्म नो एंट्री में एंट्री को लेकर कहा कि इस साल के आखिरी में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। शूट के लिए लोकेशन्स फाइनल कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार की 8 अपकमिंग फिल्में, सिर्फ एक होगी इस साल रिलीज, बाकी आएंगी 2026-27 में

कैसे शुरू हुआ था बोनी कपूर का फिल्मी करियर

बोनी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत शक्ति सामंत जैसे दिग्गज डायरेक्टर के साथ काम करके की थी। उनकी फिल्म द ग्रेट गैम्बलर (1979) ने उन्हें एडिटिंग कैसे करते हैं, ये सीखने का मौका मिला था। इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल के रूप में भी काम किया था। फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती दौर में उन्हें मूवीज में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। वे किसी कंपनी में नौकरी करना चाहते थे। हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्मों में ही करियर बनाया। उनकी पहली प्रोड्यूस की फिल्म हम पांच थी, जो 1980 में आई थी। फिल्म हिट रही थी। फिर उन्होंने अपने छोटे भाई अनिल कपूर को लेकर वो सात दिन बनाई और ये भी हिट रही। 1987 में आई उनकी फिल्म मिस्टर इंडिया ने तो बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया था।

ये भी पढ़ें... 20 भाषा-12,000 गाने-2 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली कौन है ये सिंगर, जिसका बड़ी बहन से रहा पंगा

किन फिल्मों को किया बोनी कपूर ने प्रोड्यूस

बोनी कपूर ने रूप की रानी चोरों का राजा, प्रेम, लोफर, जुदाई, सिर्फ तुम, पुकार, हमारा दिल आपके पास है, कंपनी, शक्त्ति, रन, बेवफा, नो एंट्री, वॉन्टेड, तेवर, मिली, मैदान के साथ उन्होंने कुछ साउथ मूवीज भी प्रोड्यूस की। उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया