यश चोपड़ा
बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर में यश चोपड़ा का नाम सम्मान से लिया जाता है। उन्होंने "कभी-कभी", "दीवार", "दिल तो पागल है", "चांदनी", डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है। यश राज फिल्म्स अपनी रोमांटिक मूवी मेकिंग के लिए जाना जाता है।