अमिताभ बच्चन की वो मूवी, जिसके बने 8 रीमेक, एक भाषा में तो 2 बार बनी
महानायक अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों का साउथ में रीमेक बना है। लेकिन उनकी एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसके साउथ समेत दुनिया में 8 रीमेक बन चुके हैं। तेलुगु में तो इसे दो बार बनाया जा चुका है। जानिए इस फिल्म और इसके रीमेक के बारे में...

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह है 'दीवार' (1976), जिसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शशि कपूर, निरूपा राय, नीतू सिंह, परवीन बाबी, इफ़्तेख़ार और मदन पुरी जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।
'दीवार' की सफलता के बाद इसका पहला रीमेक 1976 में तेलुगु में Magaadu नाम से बना, जिसे एस.डी. लाल ने डायरेक्ट किया था। एन.टी. रामाराव और रामकृष्ण इस फिल्म में लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
1981 में 'दीवार' का रीमेक तमिल में Thee नाम से बना, जिसमें रजनीकांत और और सुमन लीड रोल में थे। आर. कृष्णमूर्ति निर्देशित यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
1983 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म Nathi Muthal Nathi Vare'दीवार' की रीमेक थी।ममूटी और एम.जी. सुमन स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन विजयानंद ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
1978 में 'दीवार' पारसी में Koose-ye Jonoob नाम से बनी। 1985 में यह तुर्किश में Acıların Çocuğu नाम से बनाई गई। 1994 में बॉलीवुड में ही 'दीवार' का रीमेक 'आतिश : फील द फायर' नाम से बनाई गई, जिसमें संजय दत्त और अतुल अग्निहोत्री का लीड रोल था। फिल्म हिट रही थी।
1976 में Magaadu के बाद एक बार फिर तेलुगु में 'दीवार' का रीमेक बनाया गया, जो 2001 में रिलीज हुआ। इस फिल्म का टाइटल था 'रेलवे कुली'। कोडी रामकृष्ण निर्देशित इस फिल्म में ममूटी, हरीश कुमार और मीना जैसे कलाकर नज़र आए थे।फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
1979 में 'दीवार' का रीमेक हांगकांग में 'द ब्रदर्स' नाम से बनाया गया था। Hua Shan निर्देशित इस फिल्म में Tony Liu और Danny Lee Sau-Yin ने लीड रोल निभाया था।फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

