उर्फी ने टॉपलेस होकर वीडियो शूट कराया था। एक पतले से धागे में हार्ट शेप और फ्लावर के छोटे से कट्स से उन्होंने अपने ब्रेस्ट को छिपाया था। इसे देखकर फैंस ने जमकर ट्रोल किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Topless Urfi Javed pasted flowers to cover her body । उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग स्टाइल के साथ हॉट लुक के लिए भी पहचानी जाती हैं। वे अक्सर रिलीविंग आउटफिट में हुस्न का जलवा दिखाती हुई नज़र आती हैं। हाल ही में उर्फी ने टॉपलेस होकर वीडियो शूट कराया था। एक पतले से धागे में हार्ट शेप और फ्लावर के छोटे से कट्स से उन्होंने अपने ब्रेस्ट को छिपाया था।
'बिग बॉस ओटीटी' ( Bigg Boss OTT) कंटस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) के पिंकी और सेक्सी लुक ने उनके फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। एक यूजर ने उनके इस वीडियो पर कॉमेन्ट किया- 2 रुपए की पेप्सी उर्फी हमारी सेक्सी, एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पक कॉमेन्ट किया, ये नहीं सुधरेगी, भगवान धरती पर अवतार लो और ऐसे लोगों को थोड़ी सी बुध्दि जरुर दो।