'Tu Meri Main Tera...' Trailer: 3:21 मिनट के वीडियो में एक इमोशनल लव स्टोरी, 10 शानदार डायलॉग

Published : Dec 18, 2025, 02:57 PM IST
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer

सार

Tu Meri Main Tera Trailer: कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के ट्रेलर में रेहान और रूमी की मॉडर्न-मीट्स-इमोशनल लव स्टोरी दिखती है, जहां फ्लिंग्स, सीरियस रिलेशनशिप जैसे मुद्दों को इमोशनल टच दिया गया है।

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की रिलीज से महज 7 दिन पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर में पूरी कहानी कार्तिक आर्यन के किरदार रेहान और अनन्या पांडे के किरदार रूमी वर्धन के इर्द-गिर्द घूम रही है। 3 मिनट 21 सेकंड के वीडियो में पूरा फोकस इन दोनों पर ही है। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है।

क्या है 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की कहानी

ट्रेलर के मुताबिक़, इस कहानी में रेहान उर्फ़ रे (कार्तिक आर्यन) है, जो लॉस एंजिल्स में रहता है और वह आज में जीने में यकीन रखता है। दूसरा किरदार रूमी वर्धन (अनन्या पांडे) है, जो बेस्ट सेलिंग ऑथर है। दोनों का मिलना धमाकेदार ट्विस्ट लाता है। रेहान जहां बेफिक्र अंदाज़ में जिंदगी जीता है तो रूमी उसके इस अंदाज़ को चुनौती देती नज़र आती है। दोनों का मिलना, फिर मजबूरी में रेहान संग रूमी का एक यॉट में साथ सफ़र करना, होटल के एक रूम में साथ ठहरना और फिर दोस्ती के रास्ते प्यार में पड़ना सबकुछ मजेदार अंदाज़ में है। लेकिन रेहान जहां यह मानता है कि उसके कई फ्लिग्स रहे हैं और उसने कभी आई लव यू नहीं कहा तो वहीं रूमी कि तलाश एक गंभीर रिश्ते की है। इस रिश्ते का अंजाम क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म की रिलीज का इंतज़ार करना होगा।

ट्रेलर में 10 मजेदार और इमोशनल डायलॉग्स

  1. कोई बोलता है थिंक अबाउट द फ्यूचर... कहता है पास्ट के हिसाब से चलो...मैं मानता हूं बी इन द मोमेंट...यहां, इस पल...सिर्फ हम दोनों।
  2. पर तुम्हे नहीं लगता कि घाघरा में लव होता तो कितनी पलंगतोड़ हिट होती यह किताब।
  3. वैसे तुम सोना कहां पसंद करती हो...मुझे सेंटर में सोना बहुत पसंद है...आई फील वैरी सेंटर्ड।
  4. मैं रात को खर्राटे मारता हूं...खर्राटे नहीं मारता तो लात तो ज़रूर मारता हूं।
  5. तुझे क्या लगता है मैं तेरे पीछे हाथ धोकर ऐसे पड़ा होता, अगर तेरा नाम रूमी नहीं शोभा होता तो।
  6. तीन रिलेशनशिप्प्स और मल्टिपल फ्लिग्स हुए है मेरे...मजाल है किसी को आई लव यू बोला हो आज तक।
  7. मैंने ठान ली थी कि द फर्स्ट गर्ल से आई लव यू टू विल बी द लास्ट गर्ल आई से आई लव यू टू।
  8. शादी, कन्यादान, विदाई और एक ही पल में लड़की को अपनी बीती जिंदगी को पीछे छोड़ देना पड़ता है इस ख्याल के साथ कि हमेशा लड़की ही अपना घर क्यों छोड़े?
  9. जो मर्द अपनी पसंदीदा औरत के लिए कुर्बानी ना दे, वो मर्द मर्द नहीं होता।
  10. किस्से, कहानियां चर्चे, दास्तान, अधूरे इश्क के ही होते हैं।

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के ट्रेलर में दिखे 4 स्टार

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के ट्रेलर में चार स्टार दिखे। लेकिन पूरे ट्रेलर में सबसे ज्यादा फोकस कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पर ही रखा गया है। जैकी श्रॉफ इस ट्रेलर में लगभग 4 सीन में दिखे, लेकिन उनकी टोटल ड्यूरेशन 5-6 सेकंड्स से ज्यादा नहीं हैं। वहीं नीना गुप्ता की झलक सिर्फ एक सेकंड के लिए दिखाई गई है। 25 दिसंबर 2025 को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 के बजट का खुलासा, 2026 की 6 सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में एक ये भी
Dhurandhar Box Office: 'द राजा साब' भी नहीं रोक पाई 'धुरंधर' का तूफ़ान, 37वें दिन की इतनी कमाई