Published : May 15, 2024, 08:38 PM ISTUpdated : May 16, 2024, 12:25 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं। एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल ( Cannes 2024 ) की ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करके सुर्खियां बटोरी हैं।
उर्वशी रौतेला का कान्स फिल्म फेस्टिवल का डार्क पिंक गाउन में स्टनिंग लुक वायरल हो रहा है।
25
उर्वशी रौतेला ने कान्स ओपनिंग सेरेमनी में डिजाइनर खालिद और मारवान द्वारा कस्टम-मेड रफल्ड ट्यूल श्रग के साथ हॉट पिंक गाउन पहना था।
35
उर्वशी रौतेला फ्रांस पहुंचकर बेहद खुश हैं। उन्होंने यहां हॉलीवुड आइकॉन मेरिल स्ट्रीप के साथ एक इवेंट में शिरकत की, बड़ी शख्सियत के साथ स्टेज शेयर करके उन्होंने खुशी ज़ाहिर की है।
45
उर्वशी रौतेला ने कहा 'मैं इस रेपोटेड इवेंट में शिरकत करके वे खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। मेरिल स्ट्रीप के साथ मीटिंग को उन्होंने अपने लिए बड़ी अचीवमेंट बताया है।
55
उर्वशी रौतेला के हॉट लुक पर फैंस ने उन्हें क्वीन ऑफ कॉन्स बताया है। दूसरे यूजर ने उन्हें प्रिसेंस बताते हुए दिलों पर राज करे वाली बताया है।