वो बॉलीवुड फिल्म, जिसकी रिलीज से पहले ही हो गई साउथ रीमेक की पूरी तैयारी!

Published : Dec 12, 2025, 09:08 PM IST
Vadh 2 Movie Remake

सार

Vadh 2 की IFFI 2025 में हाउसफुल स्क्रीनिंग और संजय मिश्रा–नीना गुप्ता के दमदार अभिनय ने फिल्म को नेशनल लेवल पर सुर्खियों में ला दिया है। अब तेलुगू इंडस्ट्री वेंकटेश के साथ इसका रीमेक प्लान कर रही है।

फिल्म ‘वध’ की शानदार सफलता और उसके बाद ‘वध 2’ को मिल रही अपार लोकप्रियता ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई हलचल पैदा कर दी है। दर्शकों और समीक्षकों ने इसकी कहानी, निर्देशन और संजय मिश्रा–नीना गुप्ता के दमदार अभिनय की जी-भरकर सराहना की है। यही वजह है कि ‘वध 2’ न केवल हिंदी सिनेमा में, बल्कि देश की अन्य फिल्म इंडस्ट्रीज़ में भी चर्चा का केंद्र बनी हुई है। ‘वध 2’ की सफलता का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि देश की कई भाषाओं में इसे रीमेक करने की चर्चाएँ तेज़ हो गई हैं। फिल्म की गहन विषयवस्तु, इसके भावनात्मक प्रभाव और सामाजिक संकेतों ने इसे एक ऐसी फ़िल्म बना दिया है जिसे हर भाषा का दर्शक आसानी से अपनाता है। इसी कारण अब यह फिल्म तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की एक प्रमुख कंपनी की निगाहों में है। 2025 में इस फिल्म के पहले पार्ट का मराठी रीमेक देवमाणूस नाम से आ चुका है, जिसमें महेश मांजरेकर और रेणुका शहाणे ने लीड रोल निभाया था। 

तेलुगु में बनने जा रहा ‘वध 2’ का रीमेक

सूत्र बताते हैं कि यह बड़ा तेलुगू प्रोडक्शन हाउस ‘वध 2’ का स्थानीय दर्शकों के लिए नया वर्ज़न बनाने की योजना तैयार कर रहा है। खास बात यह है कि मुख्य भूमिका के लिए टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता वेंकटेश को अप्रोच करने का इरादा जताया गया है। वेंकटेश अपनी संवेदनशील एक्टिंग और इमोशनल-थ्रिलर फिल्मों में बेहतरीन पकड़ के लिए जाने जाते हैं। यदि वे इस प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं, तो यह फिल्म साउथ मार्केट में बड़ी सफलता हासिल कर सकती है। 

IFFI 2025 में हुआ ‘वध 2’ का प्रीमियर

56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2025) में ‘वध 2’ की स्क्रीनिंग ने इस फिल्म को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। गाला प्रीमियर सेक्शन में इसका प्रदर्शन पूरी तरह हाउसफुल रहा। दर्शकों ने सिर्फ तालियाँ ही नहीं बजाईं, बल्कि खड़े होकर फिल्म को सराहा। समीक्षकों ने इसे “साल की सबसे प्रभावशाली और मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली फिल्म” बताया।इस शानदार प्रतिक्रिया ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता भारतीय सिनेमा के दो ऐसे कलाकार हैं, जो किसी भी साधारण कहानी को अपने उत्कृष्ट अभिनय से असाधारण बना देते हैं। ‘वध 2’ में दोनों कलाकारों की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को भावुक भी किया और विचार करने पर मजबूर भी। फिल्म थिएटर्स में 6 फ़रवरी 2026 को रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर
'धुरंधर' के रहमान डकैत उर्फ अक्षय खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी? सामने आई बड़ी वजह