बॉक्स ऑफिस पर ढेर वरुण धवन की Baby John, झुकने का नाम नहीं ले रही Pushpa 2

वरुण धवन की बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है, वहीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 धमाल मचा रही है। बेबी जॉन ने 4 दिनों में सिर्फ 24 करोड़ कमाए, जबकि पुष्पा 2 ने 24वें दिन भी 12.50 करोड़ बटोरे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त बस 2 फिल्मों का जिक्र हो रहा है, एक वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) और दूसरी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2)। बात बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो वरुण की बेबी जॉन फिसड्डी साबित हो रही है, लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 फायर बनी हुई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म होता नजर आ रहा है। इसी बीच फिल्म के चौथे का आंकड़ा सामने आ रहा है, जिसे देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है फिल्म दम नहीं दिखा पा रही है। 4 दिन में फिल्म 25 करोड़ भी कमा पाई और इसे अपनी लागत निकालना मुश्किल हो रहा है।

बेबी जॉन का चौथे दिन का कलेक्शन

वरुण धवन की बेबी जॉन ने वैसे ओपनिंग डे पर तो ठीकठाक कमाई की थी, लेकिन फिर इसकी कमाई का आंकड़ा उठने की बजाए लगातार गिरता ही चला गया। फिल्म ने पहले दिन 11.25 करोड़ कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई गिरकर आधे से भी कम हो गई। दूसरे दिन मूवी का कलेक्शन 4.75 करोड़ रहा। तीसरे दिन फिल्म ने 3.65 करोड़ की कमाई की। अब चौथे की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो बेबी जॉन ने चौथे दिन 4.25 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन 23.90 करोड़ हुआ है। डायरेक्टर खालिस की फिल्म बेबी जॉन का बजट 180 करोड़ है। इसे जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए इसे अपना बजट निकालना भी मुश्किल होगा।

Latest Videos

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की आंधी

अल्लू अर्जुन की फिल्म पु्ष्पा 2 अपनी रिलीज के 24वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फायर बनी हुई है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म पुष्पा 2 है। फिल्म ने 1141.35 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और ये कमाई में अभी भी पीछे नहीं हट रही है। इसी बीच फिल्म के 24वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। फिल्म ने 24वें दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें कि फिल्म ने पहले वीक 725.8 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे वीक इसकी कमाई 264.8 करोड़ थी। तीसरे वीक फिल्म ने 129.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता कें कि डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा 2 को 500 करोड़ के बजट में बनाया है और फिल्म अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर चुकी है।

ये भी पढ़ें…

2025 में ये 8 स्टार्स BOX OFFICE पर मचाएंगे गदर, एक की आ रहीं 8 मूवी

वो बात मान लेता तो महाभारत का कर्ण नहीं कृष्ण बनता ये हीरो, क्यों बिगड़ी थी बात

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF