
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने यूट्यूब पर टीजर का वीडियो पोस्ट किया है, जो सामने आते ही वायरल हो गया है। महज एक घंटे में इस टीजर को लगभग 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। पूरे टीजर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का वन मैन शो है। धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक है और सिर्फ एक डायलॉग है, जो काफी कुछ कह रहा है।
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर 1 मिनट 41 सेकंड का है। इसकी शुरुआत सलमान खान की एंट्री के साथ ही होती है। बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ वे आगे बढ़ रहे हैं और उनके पीछे मास्क पहने हुए कुछ लोग नज़र आते हैं। इसी बीच सलमान डायलॉग बोलते हैं, "सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। बस मेरे मुड़ने की देर है।" इतना कहकर सलमान पलटते हैं और अगले ही पल उनका ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलता है। फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है। लेकिन इस पूरे वीडियो में चेहरा सिर्फ सलमान खान का दिखा है। फिल्म के बाकी स्टार कास्ट का लुक टीजर में नहीं दिखाया गया है।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर टीजर की लिंक शेयर की है और लिखा है, “जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया...बहुत-बहुत धन्यवाद। उम्मीद है कि आपको सिकंदर का टीजर पसंद आएगा।”
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का निर्देशन दिग्गज डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस ने किया है। साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के तले इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म के सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और प्रतीक पाटिल बब्बर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें…
सलमान खान की बर्थडे पार्टी में जमकर मची धूम, देखें 9 INSIDE PHOTOS
सलमान खान की वो 14 फ़िल्में, जो अनाउंस तो हुईं, लेकिन रिलीज ना हो सकीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।