एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान 59 साल के हो चुके हैं। अपने इस जन्मदिन को खास बनाने के लिए वे पूरे परिवार और खास दोस्तों के साथ गुजरात के जामनगर पहुंचे थे। दरअसल, मुकेश अंबानी के परिवार ने सलमान खान के जन्मदिन के लिए जामनगर में खास पार्टी रखी थी। वनतारा में हुई इस पार्टी में सलमान, उनके परिवार और दोस्तों ने जमकर धूम मचाई। उनकी पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं।
चंकी पांडे की भाभी वेलनेस कोच और ऑथर डिएन पांडे ने सोशल मीडिया पर सलमान की बर्थडे पार्टी की कई इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के कैप्शन में डिएन ने सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
एक तस्वीर में डिएन पांडे पूल किनारे साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वरदा खान नाडियाडवाला और सलमान खान की बहन अलविरा खान के साथ पोज दे रही हैं और तीनों इसमें काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
डिएन ने अपनी तस्वीरों के जरिए यह दिखाने की कोशिश भी की है कि वनतारा में सलमान के बर्थडे के लिए किस तरह की तैयारी की गई थी। वहां एक लाइटिंग बोर्ड लगा था, जिस पर लिखा था 'Love You Bhaijaan."
जामनगर में वनतारा के अंदर की भव्यता देखते ही बन रही है। वैन्यू के अंदर भगवान गणेश की खूबसूरत मूर्ति लगी हुई है, जिसकी झलक डिएन पांडे ने अपनी तस्वीरों में दिखाई है।
एक तस्वीर में सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान एक कार्ट की सवारी को एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं और उनके साथ उनके छोटे बेटे योहान भी दिखाई दे रहे हैं।
डिएन पांडे ने सलमान के बर्थडे में पहुंचे मेहमानों के साथ खूब एन्जॉय किया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाकर सोशल मीडिया पर शेयर की।
अगर डिएन की तस्वीरों को ध्यान से देखें तो इनमें नाडियाडवाला की पत्नी वरदा के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग दिख रही है।
डिएन पांडे ने सलमान खान की बहन अलविदा खान अग्निहोत्री की तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उनकी बचपन की पिक भी दिखाई है। इस तस्वीर में अलविरा अपने तीनों भाइयों सलमान, अरबाज़ और सोहेल के साथ दिखाई दे रही हैं।
सोहेल खान ने भी सलमान खान की बर्थडे पार्टी से तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में उन्हें अपने बेटे निर्वाण, एक दोस्त और भतीजे (अरबाज़ खान के बेटे) अरहान खान के साथ पोज देते देखा जा सकता है।
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आगे फिल्म 'सिकंदर' में देखा जाएगा, जिसका निर्देशन ए.आर. मुरुगडॉस ने किया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं और यह 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
औरे पढ़ें…
Mukesh Ambani ने इतने खास अंदाज में मनाया Salman का बर्थडे,जामनगर पहुंची फैमिली
सलमान खान की वो 14 फ़िल्में, जो अनाउंस तो हुईं, लेकिन रिलीज ना हो सकीं