एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) जो क्रिसमस पर काफी धूम-धड़ाके के साथ रिलीज की गई थी, उसका अब बॉक्स ऑफिस पर दम निकलता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई की रफ्तार आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच फिल्म के छठें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है। फिल्म की कमाई के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो काफी चौंकाने वाले है। अब तो यह तक कहा जा रहा है कि मूवी से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है। बता दें कि बेबी जॉन मंडे टेस्ट में बुरी तरह से फेल हो गई है। फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया है।
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन के कलेक्शन की बात करें तो इसका बिजनेस बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 30.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है जबकि मूवी का बजट 180 करोड़ है। फिल्म ने अपनी रिलीज के छठे दिन 1.85 करोड़ की कमाई की, जो काफी कम है। बता दें कि बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़, दूसरे दिन 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़, चौथे दिन 4.25 करोड़ और पांचवें दिन 4.75 करोड़ का बिजनेस किया था। छह दिन के बाद इसका टोटल बिजनेस 30.50 करोड़ तक ही पहुंच पाया है।
डायरेक्टर खालिस और प्रोड्यूसर एटली कुमार ने फिल्म बेबी जॉन को 180 करोड़ के बजट में तैयार किया है। 180 करोड़ के बजट के हिसाब से फिल्म ने अभी तक काफी कम कमाई की है। इंडिया हेराल्ड की रिपोर्ट की मानें तो अगर वरुण धवन की फिल्म का आने वाले दिनों में भी यही हाल रहा तो ये सिर्फ 60 करोड़ तक ही कमा पाएगी। ऐसे में मूवी अपने बजट की लागत भी नहीं निकालना मुश्किल होगा। रिपोर्ट की मानें तो यदि यही हाल रहा तो मेकर्स को 120 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दें कि एटली की इस फिल्म में वरुण के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में है। फिल्म में जैकी श्रॉफ खूंखार विलेन बने हैं।
ये भी पढ़ें…
कहां है Shaktimaan का दुश्मन डॉ. जैकाल, जो फेमस होकर भी दमदार रोल को तरसा
2024 में री-रिलीज हुई ये धांसू फिल्में, TOP 10 में NO.1 पर इसका कब्जा