Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन-जान्हवी कपूर की मूवी पोस्टपोन, जानिए नई रिलीज डेट

Published : Jul 14, 2025, 05:02 PM IST
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari New Release Date

सार

वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' अब 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होगी। मेकर्स ने बेहतर रिलीज़ विंडो के लिए तारीख आगे बढ़ाई है। इस तारीख को फिल्म का सामना ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' से होगा।

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कार की तुलसी कुमारी' की रिलीज का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक है। क्योंकि फिल्म की रिलीज के लिए अभी उन्हें थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। वजह है इस फिल्म की रिलीज डेट का आगे बढ़ जाना। पहले यह फिल्म 12 सितम्बर को थिएटर्स में आने वाली थी। लेकिन इसके निर्माता करन जौहर ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ना केवल यह दावा किया गया है, बल्कि फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी भी शेयर की गई है।

कब रिलीज होगी वरुण-जान्हवी की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से फिल्म की नई रिलीज डेट और इसके आगे बढ़ने की वजह बताई है। रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' अब 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। सूत्रों के हवाले से खबर में लिखा गया है, "करन जौहर और उनकी पूरी टीम को एहसास हुआ कि रोमांटिक कॉमेडी के लिए यह सबसे बेहतर समय होगा। इस साल गांधी जयंती के साथ दशहरा भी उसी तारीख को पड़ रहा है तो त्यौहार का सीजन होगा। उम्मीद है कि दिवाली तक इसे किसी और कम्पटीशन का सामना नहीं करना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो तीन हफ़्तों तक फिल्म बिना किसी रुकावट के चलती रहेगी।"

इन दो फिल्मों से होगा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का क्लैश

2 अक्टूबर को ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा : अ लीजेंड चैप्टर 1' और हर्षवर्धन राणे स्टारर 'एक दीवाने की दीवानियत' भी रिलीज हो रही हैं। यानी कि 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को बॉक्स ऑफिस पर इन दो फिल्मों से टकराना होगा।

क्या इस वजह से भी आगे बढ़ाई गई ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को पोस्टपोन करने की एक वजह यह भी है कि मेकर्स जान्हवी कपूर की दो फिल्मों के बीच पर्याप्त गैप चाहते थे। दरअसल, जान्हवी कपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को रिलीज हो रही है। अब अगर 12 सितम्बर को 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज होती तो दोनों ख़बरों के बीच सिर्फ दो हफ्ते का ही गैप होता। इसी से बचने के लिए मेकर्स ने वरुण धवन के साथ वाली जान्हवी की फिल्म को 2 अक्टूबर तक के लिए पोस्टपोन किया है। बता दें कि 'परम सुंदरी' का निर्माण दिनेश विजान ने किया है और तुषार जलोटा इसके डायरेक्टर हैं। वहीं, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल