
एंटरटेनमेंट डेस्क । विक्की कौशल ने एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ( Vicky Kaushal and Katrina Kaif) के साथ अपनी शादी को 'परांठे वेड्स पैनकेक्स' ( paranthas weds pancakes) बताया है । विक्की से हाल ही में कैटरीना के बारे में बात करते हुए पूछा गया था कि, क्या उनकी पत्नी हेल्थ कॉन्शियस है। क्या वह पराठा खाना पसंद करती हैं।
कैटरीना को पसंद है विक्की की मां के हाथ का बना ये फूड
विक्की कौशल ने मीडिया के सवालों पर कहा कि कैटरीना को उनकी मां के हाथ का बनाया हुआ पराठा खाना बहुत पसंद है। उन्होंने कहा कि, “हमारी शादी पराठे वेड्स पेनकेक्स जैसी है, ये बिल्कुल एक जैसे ही हैं। मुझे पराठा पसंद हैं, वह पैनकेक्स खाना पसंद करती है।”विक्की ने यह भी कहा, वह भी पराठे भी खाती हैं। उन्हें मॉम के हाथ के बने पराठे बहुत पसंद हैं।”
कैटरीना कैफ- विक्की कौशल ने इस वजह से थामा एक दूसरे का हाथ
जहां विक्की अपने ठेठ अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वहीं कैटरीना ने अपना ज्यादातर वक्त लंदन में बिताया है। दोनों के कल्चर में डिफरेंस के बावजूद, दोनों के विचार मिलते हैं। वे बॉलीवुड के सबसे पॉप्युलर कपल में शुमार किए जाते हैं।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की अनोखी लवस्टोरी
विक्की और कैटरीना के डेटिंग की अफवाहों का लंबा दौर इंटरनेट पर था। हालांकि, उन्होंने इसे लंबे वक्त छिपाए रखा था । शादी के पहले उन्होंने कभी भी रिलेशन को कंफर्म नहीं किया था । दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी करने के बाद ही उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफीशियल किया था ।
विक्की कौशल ने बताया लव मैरिज और अरेंज मैरिज का अंतर
विक्की ने लव मैरिज और अरेंज्ड मैरिज पर अपनी राय रखते हुए कहा कि, "प्यार होना जरुरी है, शादी लव मैरिज या अरेंज्ड हो सकती है। दोनों के बीच अंडरस्ट्रेंडिंग और इमोशन जरुरी है । यह समझना अहम है कि वे एक डिफरेंट शख्स है, आप एक अलग व्यक्ति हैं और आपको एक कपल के तौर पर रिश्ते को डेव्लप करना होगा । जरूरी नहीं कि वह मुझसे पूरी तरह एग्री हो, और जरूरी नहीं है कि मैं हमेशा उससे सहमत रहूं। अगर आपके पास अंडरस्टैंडिग मौजूद है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शादी अरेंज्ड है या प्यार।
ये भी पढ़ें-
नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर भड़की पाकिस्तानी जनता, एक्ट्रेस मंशा पाशा ने दिखाया आईना
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।