Chhaava At Box Office. विक्की कौशल की छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 16वें दिन भी धमाल मचाया। फिल्म का कुल कलेक्शन 433.50 करोड़ पहुंच गया। दुनियाभर में फिल्म ने 566.5 करोड़ कमाए।
Chhaava Box Office Day 16 Collection. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) का जलवा अभी बॉक्स ऑफिस पर कम नहीं हुआ है। 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म हर दिन कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। इसी बीच छावा के 16वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। बता दें कि छावा ने एक फिर बॉक्स ऑफिस जोरदार दहाड़ लगाई है और कमाई में जबरदस्त छलांग मारी है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को 21 करोड़ की शानदार कमाई की है। इसी के साथ छावा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 433.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही है। फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ का कलेक्शन कर सबको हिला दिया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म 37 करोड़ कमाए। तीसरे दिन तो छावा ने तगड़ा हाथ मारा और 48.5 करोड़ का धांसू कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले वीकेंड तक 219.25 करोड़ की कमाई कर ली थी। वहीं, दूसरे वीकेंड छावा का कलेक्शन 180.25 करोड़ हुआ। 16 दिन में छावा ने 433.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और इसे लेकर दर्शकों में क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है। वहीं, फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो छावा ने अभी तक 566.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
ये भी पढ़ें… बॉलीवुड का वो एक्शन हीरो, जिसने 11 साल में की 12 फिल्में, HIT सिर्फ 5
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। छावा को उतेकर ने करीब 130 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म ने तगड़ी कमाई करते हुए अपनी लागत काफी पहले ही वसूल कर ली थी। फिल्म इंडिया में ही नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर धमाका कर रही है। फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता भी हैं।
ये भी पढ़ें...
SRK और बाजीगर के विलेन ने जिताया था वो मैच? शारजाह में खेला गया था यादगार मैच