
govinda sunita separation ivorce rumors kamini khanna reaction relationship status : गोविंदा और सुनीता आहूजा के अलग होने की अटकलें कई दिनों से सुर्खियों में है। वहीं एक्टर ने अपने हालिया बयानों में इसे कोरी अफवाह बताया है। वहीं उनके वकील और मैनेजर ने भी इन दावों को खारिज कर दिया। इस बीच गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने भाई - भाभी के रिश्तों को लेकर अपडेट शेयर की है।
गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने हाल ही में आईएएनएस के साथ बात करते हुए सुनीता आहूजा से भाई के अलग होने पर विस्तार से बात की है। उन्होंने एक्सेप्ट किया कि इस मामले में उन्हें बहुत कम जानकारी है, क्योंकि गोविंदा और सुनीता दोनों अपनी लाइफ में विजी रहते हैं। उन्होंने कहा, ''मैं ज्यादा कुछ नहीं जानती. मैं भी व्यस्त रहती हूँ और वे भी बहुत विजी हैं।”
कामिनी ने यह भी बताया कि वे तो अब शायद ही कभी मिलते हैं। वहीं कामिनी ने भाई की फैमिली के साथ अपने स्नेह के रिश्ते की बात कही है। इस टॉपिक पर ज्यादा बोलने से बचते हुए कामिनी ने कहा कि सब एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं। सभी के बीच अच्छी फ्रेंडशिप है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता अब नहीं हैं, वे एक-दूसरे को ही फैमिली मानते हैं और हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं।
खन्ना ने भरोसा जताया है कि तलाक की अफवाहों को हवा देना ठीक नहीं होगा। सुनीता और गोविंदा की अपनी पर्सनल लाइफ है, हम सभी को उनकी प्रायवेसी का सम्मान करना चाहिए। अलगाव एक बेहद इमोशनल और पति-पत्नी के संबंधों के बीच की कड़ी है, इसलिए इस पर उन दोनों को ही फैसला लेना चाहिए।
इस बीच, ऑनलाइन वायरल वीडियो में सुनीता आहूजा माथे पर तिलक लगाए हुए मीडिया से बात करती दिख रही हैं। चलते-चलते वह अलग रहने के बारे में अपने पिछले बयान पर रिएक्ट करती दिख रही है। जिससे अटकलें तेज हो गई थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, उन्होंने बताया, “अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पे आते थे, तो अब जवान बेटी हैं हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन कर घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था ।