The Great Indian Family Trailer : कन्फ्यूजन-कॉमेडी का तड़का लगाने आ रही विक्की कौशल-मानुषी छिल्लर की जोड़ी

Published : Sep 12, 2023, 04:44 PM IST
The Great Indian Family Traile

सार

The Great Indian Family Trailer: विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म कॉमेडी के साथ कन्फ्यूजन से भरी पड़ी है। फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। रिलीज के साथ ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। सामने आया ट्रेलर कॉमेडी और रोमांस के साथ कन्फ्यूजन से भरा पड़ा है। विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म में विक्की एक लोकल सिंगर भजन कुमार उर्फ वेस व्यास त्रिपाठी का किरदार निभा रहे है। ट्रेलर में दिखाया कि भजन कुमार कम उम्र में ही इतने बड़े पंडित बन जाते हैं कि वह जब भी किसी लड़की को देखते है तो वह उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगती है और इससे वे काफी परेशान रहते हैं।

कैसा है The Great Indian Family का ट्रेलर

विक्की कौशल की फिल्म The Great Indian Family का ट्रेलर 1.55 मिनट का है, जो कॉमेडी से भरपूर और हंसा-हंसाकर लोटपोट करने को मजबूर करता है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी मूवी के ट्रेलर की शुरुआत विक्की कौशल से होती है जो बताते है कि वो भजन गायक है और उनका नाम भजन कुमार है। उनका अच्छा खासा परिवार है। भजन कुमार को सच्चे प्यार की तलाश है और तभी उनकी लाइफ में मानुषी छिल्लर की एंट्री होती है। दोनों का रोमांस शुरू ही होता है कि भजन कुमार की जिंदगी में बहुत बड़ी मुसीबत आ जाती है। कहानी में ट्वीस्ट तब आता है जब पुश्तैनी पंडित परिवार में जन्में भजन कुमार और उसके परिवार को उसके जन्म की सच्चाई पता चलती है। खानदान को पता चलता है कि जिस भजन कुमार को वह अपना समझ रहे हैं असल में वह पंडित नहीं बल्कि मुसलमान है। यहीं से ही कहानी में सबकुछ उल्टा-पुल्टा हो जाता है। आगे क्या होता है और कैसे भजन कुमार की जिंदगी में सबकुछ नॉर्मल होता है, ये तो फिल्म देखकर की पता चलेगा।

2 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली

विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली इसी महीने की 22 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विक्की और मानुषी के अलावा यशपाल शर्मा, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन, सृष्टि दीक्षित, भुवन अरोड़ा, आशुतोष उज्जवल, भारती पेरवानी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

क्या वाकई खराब है 87 साल के धर्मेंद्र की तबीयत, सनी देओल ने बताया सच

BB 17 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लीक, क्या शो होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान

बड़े बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा, सालों बाद करीना कपूर ने किया खुलासा

BO पर 43% है नयनतारा का सक्सेस ग्राफ, ऐसा रहा TOP 10 मूवी का हाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Hrithik Roshan के बर्थडे पर GF सबा आज़ाद ने कहा- I LOVE U, लिखा इतना स्पेशल नोट
Ikkis Box Office Day 10: धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’ ने की अब तक इतनी कमाई, अमिताभ का नाती पास या फेल