Bad News Review: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज रिलीज हो चुकी है। जानिए फिल्म की कहानी, रिव्यू, डायरेक्शन और परफॉर्मेंस के बारे में। क्या यह फिल्म देखने लायक है या नहीं?
एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल (Vicky Kaushal), तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) और एमी विर्क (Ammy Virk) की फिल्म बैड न्यूज (Bad News) शुक्रवार को रिलीज हुई। डायरेक्टर आनंद तिवारी की फिल्म बैड न्यूज विक्की कौशल की वजह से सिनेमाघरों में दम भरती नजर आ रही है। हालांकि, फिल्म का नाम ही बैड न्यूज है, पर इसमें बैड जैसा कुछ भी देखने लायक नहीं है। वैसे तो मेकर्स ने ट्रेलर में ही फिल्म की कहानी को काफी हद तक रिवील कर दिया था, लेकिन फिर भी इसके रिव्यू में थोड़ा बहुत अलग जानने को मिल रहा है। आइए,जानते है कैसी है फिल्म...
क्या है विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज की कहानी
फिल्म बैड न्यूज की कहानी की शुरुआत होती है सलोनी (तृप्ति डिमरी) से, जो मेराकी स्टार शेफ बनना चाहती है। इसी सपने को पूरा करने के दौरान उसे एक रईसजादे अखिल चड्ढा (विक्की कौशल) से प्यार हो जाता है। दोनों फटाफट प्यार होने के बाद सगाई-शादी करते हैं और बात तलाक तक भी पहुंच जाती है। फिर सलोनी की जिंदगी एक हैंडसम मुंडे गुरबीर पन्नू (एमी विर्क) की एंट्री होती है। सलोनी गुरबीर के साथ भी लाइफ एन्जॉय करती है। इसी बीच वो प्रेग्नेंट हो जाती है। बस कहानी यहीं से नया मोड़ लेती है कि सलोनी को यह कन्फ्यूजन है कि आखिर उसके बच्चे का असली पिता कौन है। ऐसे में सलोनी, अखिल और गुरबीर, दोनों से अपना टेस्ट करवाने को कहती है। टेस्ट के बाद डॉक्टर शॉकिंग न्यूज देते हैं कि ये बच्चा दोनों यानी अखिल-गुरबीर का है। डॉक्टर बताते हैं कि ये हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन केस है। अब फैसला सलोनी पर आता है कि वो किसके साथ रहना चाहेगी, वो अखिल-गुरबीर में से किसे चुनेगी है, किसे अपने बच्चे का असली बाप मानेगी, इन सवालों के जवाब जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।
कैसी है विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज
फिल्म बैड न्यूज की बात करें तो यह बिना दिमाग लगाए देखने वाली फिल्म है। फिल्म मजेदार और एंटरटेन करने वाली भी है, लेकिन जिस तरह से इसकी दमदार शुरुआत होती है, सेकंड हाफ में वहीं, इसकी कहानी कमजोर पड़ती दिखाई देती है। फिल्म में कई सीन्स हैं जो हंसने को मजबूर करते हैं, लेकिन इनमें से ऐसा कोई भी सीन नहीं है, जिसे देखकर ठहाका लगाने का मन करें। हालांकि, विक्की कौशल ने अपने कॉमिक पंच से फिल्म को काफी तक बचाने की कोशिश की। तृप्ति डिमरी ने अपने किरदार के साथ जस्टिस किया है, वे खूबसूरत भी लगी है, लेकिन एक्टिंग में कहीं-कहीं मात खा गईं। एमी विर्क ठीकठाक रहे।
फिल्म बैड न्यूज का डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले
डायरेक्टर आनंद तिवारी की फिल्म बैड न्यूज वैसे तो मूवी ठीक-ठाक है, लेकिन इसके स्क्रीनप्ले को कुछ और कॉमिक पंच के साथ मजेदार बनाया जा सकता था। फिल्म बीच-बीच में काफी कमजोर भी नजर आई वहीं, कुछ सीन्स ऐसे भी दिखे, जो नहीं होते तो भी फिल्म की कहानी पर कोई असर नहीं पड़ता। वैसे, डायरेक्टर ने फिल्म में टॉप स्टार्स को लिया, लेकिन वो उनकी अदाकारी को सही मायने में भुनाने में कामयाब नहीं हुए। फिल्म के सेकंड हाफ पर और ज्यादा फोकस और मेहनत करने की जरूरत थी। वैसे, फिल्म का म्यूजिक अच्छा है और विक्की कौशल पर फिल्माया गाना तौबा-तौबा.. तो पहले ही सुपरहिट हो चुका है।
फिल्म बैड न्यूज देखें या नहीं
अगर आप विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी के फैन है और किसी तरह अपना टाइमपास करना चाहते हैं, तो जाकर फिल्म देख सकते हैं, वरना मूवी देखने का आइडिया ड्रॉप भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
5 साल से नहीं TV के अकबर के पास कोई काम, अब पहचानना भी मुश्किल