Casting Couch: 'फिल्ममेकर ने कमरे में बुलाया और...', विद्या बालन ने शेयर किया डरावना अनुभव

Published : Mar 10, 2023, 05:20 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की मानें तो वे कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान अपना कास्टिंग काउच से जुड़ा अनुभव साझा किया। उनके मुताबिक़, एक फिल्ममेकर ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया था। पढ़ें पूरी घटना…

PREV
17

विद्या बालन के मुताबिक़, जब फिल्ममेकर ने उन्हें कमरे में बुलाया तो उन्होंने उसका दरवाजा खुला रखने का फैसला लिया था। हालांकि, इसकी वजह से उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा था। 

27

विद्या बालन ने ह्यूमन ऑफ़ बॉम्बे से बातचीत में कहा, "हकीकत में मुझे कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा था। मैं किस्मत वाली हूं। लेकिन मैंने ऐसी डरावनी कहानियां सुनी  हैं और यही मेरे पैरेंट्स का सबसे बड़ा डर था। इसी के चलते वे मेरे फिल्मों में आने के खिलाफ थे।"

37

विद्या ने आगे कहा, "एक घटना मेरे साथ घटी। मुझे याद है कि मुझे एक फिल्म के लिए साइन किया गया था। मैं एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए चेन्नई रही थी, इसके लिए मुझे डायरेक्टर से मिलना था।"

47

बकौल विद्या, "मैं समझ नहीं, क्योंकि मैं अकेली थी। लेकिन मैंने एक स्मार्ट काम किया। जब हम कमरे में गए तो मैंने दरवाजा खुला रखा। उसके बाद वह जानता था कि उसके पास एकमात्र रास्ता बाहर का था। इस तरह मैंने खुद को कास्टिंग काउच से बचा लिया।"

57

विद्या बालन ने इस दौरान यह भी कहा कि कमरे जाने के बाद फिल्ममेकर ने कोई इशारा नहीं किया था, लेकिन वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थीं। उनके मुताबिक़, इस घटना के बाद उनके हाथ से फिल्म निकल गई थी। 

67

44 साल की विद्या बालन हाल ही में तब खूब चर्चा में रही थीं, जब एक कैलेंडर शूट से उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में विद्या कैमरे के सामने स्ट्रिप करती दिखाई दे रही थीं और उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट्स को न्यूपेपर से कवर किया हुआ था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories