700 करोड़ कमाने वाली Jawan के विलेन ने क्यों कहा शाहरुख खान का दिमाग है बहुत ज्यादा SEXY

Vijay Sethupathi Says SRK Mind Is So Sexy. शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्सऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 735 करोड़ कमा लिए हैं। बीती शाम एक इवेंट में विजय सेतुपति ने SRK को लेकर कहा कि उनका दिमाग बहुत ज्यादा सेक्सी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाकर रखा है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 735 करोड़ का कलेक्शन कर साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने गदर 2 को भी अब पीछे छोड़ दिया है। इसी बीच बीती शाम जवान का सक्सेस इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें मूवी की स्टारकास्ट ने हिस्सा लिया और जमकर मस्ती की। इवेंट में जवान में विलेन का रोल प्ले करने वाले साउथ एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए और शाहरुख की जमकर तारीफ की। उन्होंने खुशी में यह तक कह दिया कि एसआरके का दिमाग बहुत सेक्सी है।

विजय सेतुपति ने की SRK की दिल खोलकर तारीफ

Latest Videos

साउथ फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले विजय सेतुपति ने शाहरुख खान की फिल्म जवान में खूंखार विलेन काली का किरदार निभाया। शाहरुख के साथ पहली बार काम करके विजय काफी खुश और इम्प्रेस भी है। वे शाहरुख की तारीफ करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय ने किंग खान की प्रशंसा की और उनके बारे में लगातार बात करते रहे। उन्होंने कहा-"वह बहुत बड़े और हैंडसम हैं, वह जहां भी जाते हैं दर्शकों को अपनी ओर खींच लेते हैं, फिल्मों को छोड़ दें, मुझे उनके बोलने का तरीका और लोगों को संभालने का तरीका बहुत पसंद है, वह बहुत सहज हैं और उनका दिमाग बहुत सेक्सी है।" उन्होंने कहा चेन्नई में रिलीज के पहले दिन से इतने प्यार की उम्मीद नहीं थी। इतने सारे लोगों ने मुझे फोन किया और कहा कि उन्हें पहले दिन और पहले शो के लिए जवान के टिकट नहीं मिल सका। लोग शाहरुख को बहुत प्यार करते हैं और यह मेरे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है। खैर, उनका तो सिर्फ नाम ही काफी है।

जवान ने कमाए 735 करोड़

आपको बता कें कि शाहरुख खान की जवान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 9 दिन के अंदर 735 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 408 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जवान को लेकर क्रेज अभी भी बना हुआ है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि जवान अपने दूसरे वीकेंड पर हो सकता है कि पठान का लाइफ टाइम कलेक्शन क्रास कर जाए। बता दें कि पठान का कलेक्शन 1050 करोड़ रुपए हैं।

ये भी पढ़ें...

Jawan बनी साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म,गदर 2 को इतने मार्जिन से पछाड़ा

TV के 8 सबसे महंगे शो, 2 का बजट SRK-सलमान खान की जवान-टाइगर 3 से डबल

पता चल गया कब होगी सलमान खान की Tiger 3 में SRK की धमाकेदार एंट्री

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts